TRENDING TAGS :
'कर्ज से परेशान हैं...', लिखकर लखनऊ में एक ही परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड, खाया जहर, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
Lucknow News: लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी शुचिता और बेटी इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के 3 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी शुचिता और बेटी इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के 3 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि उनके मुंह से झाग निकल रहा है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परिवार के तीनों सदस्यों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस टीम ने बताया कि मरने वालों में 48 वर्षीय शोभित रस्तोगी, 45 वर्षीय उनकी पत्नी शुचिता और शोभित की 16 वर्षीय बेटी ख्याति रस्तोगी शामिल हैं।
कर्ज में डूबने की बात लिखकर किया सुसाइड
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के भाई की ओर से फ्लैट में तीनों के बेहोश मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट के कमरे में जाकर देखा तो बेड पर तीनों बेहोशी की हालत में पड़े थे।
आनन फानन में पुलिस ने पति पत्नी और बेटी को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कर्ज में डूबे होने की वजह से मौत की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हर पहलू पर जांच कर रही है।
मरने से पहले बेटी ने चाचा चाची को किया था कॉल
पुलिस ने बताया कि मृतक शोभित के भाई के अनुसार सुबह करीब पौने 5 बजे बेटी ख्याति का कॉल आया था, जिसमें उसने मम्मी पापा यानी शोभित और उनकी पत्नी की तबियत खराब होने के बात कही थी। सूचना मिलते ही मृतक शोभित के भाई बहन फ्लैट पर पहुंचे, जहां तीनों को अचेत अवस्था में पाया। जिसके बाद शोभित के भाई ने इस मामले की जानकारी डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि मृतक शोभित कपड़ा व्यापारी थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!