×

Lucknow News: 'पत्नी की मौत के बाद से ससुराल वाले कर रहे ब्लैकमेल...', लखनऊ में युवक ने 3 पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या

Lucknow News: लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र के न्यू हैदराबाद में एक युवक ने 3 पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली।

Hemendra Tripathi
Published on: 28 Jun 2025 9:04 PM IST
Lucknow News
X

young man troubled by harassment of his inlaws after his wife death committed suicide by writing a 3 page 

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में ससुरालियों की ओर से मानसिक प्रताड़ना के चलते आत्महत्या करने का एक बड़ा मामला शनिवार को सामने आया। इस मामले में किसी महिला ने नहीं बल्कि युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसका आरोप मृतक ने अपने ससुरालियों पर लगाया है। युवक ने आत्महत्या करने से पहले 3 पन्ने का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें आत्महत्या के पीछे की वजह लिखते हुए सरकार वी प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही युवक ने कहा कि मेरी मौत के बाद बेटी को मेरी मां या बहन के हाथों सौंपा जाए और वो ही उनकी देखभाल करें। मामले में पुलिस टीम जांच कर रही है।

'पत्नी की मौत के बाद से दहेज प्रथा का आरोप लगाकर ब्लैकमेल कर रहे थे ससुराली'

ये पूरी घटना लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र के न्यू हैदराबाद की है। जहां रहने वाले विष्णु कामता प्रसाद ने शनिवार दोपहर अपने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के कमरे से एक 3 पन्ने का सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में मृतक विष्णु कामता प्रसाद ने अपनी मौत का कारण ससुरालियों की ओर से दी जा रही मानसिक प्रताड़ना को बताया। सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा कि उसकी पत्नी शालिनी की बीमारी के दौरान काफी इलाज कराने के बाद मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद से ही ससुरालवाले शारीरिक वो मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे, जिससे उसका जीवन बर्बाद हो गया।

बीमारी से हुई मौत लेकिन ससुरालियों ने दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप

मृतक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि पत्नी शालिनी की मौत बीमारी से हुई थी लेकिन ससुरालियों की ओर से दहेज प्रताड़ना दी जाने लगी। ससुराल के लोग दहेज प्रथा का आरोप लगाकर शारीरिक वो मानसिक तौर पर ब्लैकमेल करने लगे। मृतक ने लिखा कि हमारा छोटा सा परिवार था, जिसमें मैं, मेरी पत्नी शालिनी और बेटी रिद्धिमा थी। सभी बहुत खुश थे और आपस में बहुत प्यार करते थे। लेकिन पत्नी के मौत के बाद ससुराल से भारत सोनी, ममता सोनी, सतीश सोनी और आकाश सोनी की ओर से झूठा आरोप लगाकर ब्लैकमेल किया जाने लगा। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि ससुराल वाले ब्लैकमेल करके जमीन की मांग करने लगे।

'मौत के बाद बहन या मां के हाथों सौंपी जाए बेटी'

मृतक ने लिखा कि ससुराल के लोग मेरे जीने का इकलौता सहारा बची मेरी बेटी को भी अपने साथ ले गए और उसका खर्च मांगने लगे। उनकी इस मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर मैं आत्महत्या का कदम उठा रहा हूं। मृतक ने दोषी ससुरालियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए बेटी को बहन या मां के हाथ सौंपने की मांग की है। वहीं, इस मामले में इंस्पेक्टर महानगर का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story