TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: जहांगीराबाद में लापता युवक कपिल की हत्या से सनसनी
Bulandshahr News: घर से लगभग एक किलोमीटर दूर खालौर-जटपुरा मार्ग पर बम्बे की पटरी के किनारे स्थित एक ईंख के खेत में कपिल का शव बरामद हुआ
Bulandshahr News (Social Media image)
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में कल से लापता अविवाहित युवक की हत्या कर दी गई, युवक का शव एक ईंख के खेत में बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई । पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।एसपी देहात डॉ.तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस हाथ कुछ अहम सबूत हाथ लगे है। पुलिस शीघ्र वारदात का खुलासा करेगी। सूत्र बताते है कि अवैध संबंधों में हत्या किए जाने की प्रबल आशंका है। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है।
अवैध संबंधों में हत्या की आशंका!
प्राप्त जानकारी केनानुसार कपिल चौधरी(35) पुत्र दुर्जन सिंह निवासी खालौर रविवार की रात को अपने खेत के पास स्थित गांव के ही एक व्यक्ति के घेर में सोया था। सुबह होने से पहले कपिल वहां से गायब था। परिजनों ने कपिल को काफी तलाश किया लेकिन नहीं मिला। सोमवार की देर रात को उसके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर खालौर-जटपुरा मार्ग पर बम्बे की पटरी के किनारे स्थित एक ईंख के खेत में कपिल का शव बरामद हुआ। बताया जाता है कि शव के सिर,चेहरे हाथ पर चोट और धारदार हथियार के निशान मिले है। शव मिलने की जानकारी पाकर मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह, सीओ अनूपशहर रामकरन सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सूत्रों बताते है कि कपिल चौधरी अविवाहित था, और अवैध संबंधो के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि एसपी देहात ने बताया कि पुलिस शीघ्र वारदात का खुलासा करेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!