TRENDING TAGS :
Shravasti News: आम के बाग में मिला अधेड़ का शव, अवैध खनन पर भी प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
Shravasti News: सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी विशाल शुक्ला और थानाध्यक्ष महिमा नाथ उपाध्याय मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और जांच के लिए साक्ष्य एकत्र किए गए।
आम के बाग में मिला अधेड़ का शव (photo: social media )
Shravasti News: नेपाल सीमा से सटे श्रावस्ती जनपद के थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शनिवार दोपहर सेहरिया उल्लहवा के साईंपुरवा गांव के पास स्थित बदलू के आम के बाग में सड़क किनारे पेड़ के नीचे एक शव पड़ा देखा गया, जिसकी जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी विशाल शुक्ला और थानाध्यक्ष महिमा नाथ उपाध्याय मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और जांच के लिए साक्ष्य एकत्र किए गए। शव की पहचान मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बालापुर गांव निवासी 50 वर्षीय प्रेमनरायन पुत्र कमला प्रसाद उर्फ लडकऊ के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, वह गांजे का आदी था और शनिवार सुबह घर से निकला था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
खनन अधिकारी की कार्रवाई में 14 वाहन सीज
इसी दौरान खनन अधिकारी विवेक कुमार ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के असनी गौसपुर गोपाला सराय के पास से 7 ट्रैक्टर, 6 ट्रॉली और एक लोडर मशीन को सीज किया। सूचना पर पहुंचे अधिकारी को मौके पर खनन होता मिला, लेकिन सभी वाहन चालक फरार हो गए।
सीज किए गए वाहनों को हरदत्त नगर गिरंट थाने में खड़ा कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ सोनवा थाना क्षेत्र के रत्नापुर में भी एक लोडर और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया, जिन्हें सीज कर स्थानीय थाने को सुपुर्द किया गया है।
प्रशासन की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध खनन में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने कहा कि आगे भी कार्रवाई इसी सख्ती के साथ जारी रहेगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge