TRENDING TAGS :
’मिट्टी पलटने’ के लिए ’दर्शन’ कराओ... छांगुर बाबा के ‘कोड वर्ड’ को ATS ने किया डिकोड
Changur Baba News: गैर मुस्लिम लड़कियों और गरीब-असहाय लोगों को फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने वाला छांगुर बाबा अपने एजेंटों से कोड वर्क के जरिए बातचीत करता था। धर्म परिवर्तन के लिए उसने जाति के हिसाब से रेट कार्ड भी बनाया हुआ था।
Changur Baba
Changur Baba News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद से अवैध धर्मांतरण का रैकेट चला रहे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार करने के बाद से ही हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। एटीएस की जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा अपने एजेंटों से कोड वर्ड के जरिए बातचीत करता था। बलरामपुर में स्थित धर्मांतरण के सरगना छांगुर बाबा के आलीशान कोठी को जमींदोज कर दिया गया है। वहीं अब जांच के दौरान उसके काले कारनामों की परतें खुलने लगी है। जांच में छांगुर के नेटवर्क और उसके काम करने के तरीकों को लेकर बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
एजेंटों से कोड वर्ड में करता था बात
गैर मुस्लिम लड़कियों और गरीब-असहाय लोगों को फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने वाला छांगुर बाबा अपने एजेंटों से कोड वर्क के जरिए बातचीत करता था। धर्म परिवर्तन के लिए उसने जाति के हिसाब से रेट कार्ड भी बनाया हुआ था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि जलालुद्दीन का नेटवर्क भारत ही नहीं नेपाल सीमा पर सक्रिय अवैध मदरसों से भी जुड़ा है। अब एटीएस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इन मदरसों की फंडिंग भी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ही करता था।
धर्मांतरण के लिए तैयार किया था सिंडिकेट
एटीएस की जांच में यह सामने आया है कि छांगुर बाबा ने धर्म परिवर्तन कराने के लिए एक सिंडिकेट तैयार किया था। वह मुस्लिम युवकों को पैसे देकर हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने के लिए भेजता था। वह लव जिहाद के माध्यम से धर्म परिवर्तन को पूरा गैंग चला रहा था। जांच के दौरान एटीएस के हाथ छांगुर बाबा की कॉल रिकॉर्डिंग हाथ लगी है। जिसमें वह अपने एक सहयोगी से कोड वर्ड में बातचीत कर रहा है।
कोड वर्ड और उनके मतलब
धर्मांतरण कराने को मिट्टी पलटना कहा जाता था। छांगुर बाबा से मुलाकात के लिए ‘दर्शन’ कोड वर्ड का इस्तेमाल होता था। टारगेट की गयी लड़कियों के लिए ‘प्रोजेक्ट’ शब्द का उपयोग किया जाता था। वहीं लड़कियों के ब्रेनवॉश और उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने को ‘काजल’ कोड वर्ड दिया गया था।
एटीएस ने कोड वर्ड को किया डिकोड
एटीएस ने जलालुद्दीन के इन कोड वर्ड को डिकोड किया है। इसके बाद यह पता चला कि बेहद सुनियोजित तरीके से यह गैंग लड़कियों को फंसाता और फिर धर्मांतरण कराता था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!