TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर में 'धर्मांतरण के मास्टरमाइंड' छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर चला योगी का बुलडोजर, 40 कमरे ध्वस्त
Balaranpur News: बलरामपुर के उतरौला-मनकापुर मुख्य मार्ग पर स्थित इस कोठी को ध्वस्त करने की कार्रवाई सुबह 10:50 बजे शुरू हुई और चार घंटे से अधिक समय तक चली, जिसमें लगभग 20 कमरे और एक बड़े हॉल की छत पूरी तरह से ढहा दी गई।
Balrampur News
Balrampur News: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के कथित मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की 40 कमरों वाली आलीशान कोठी पर आज योगी सरकार का बुलडोजर चला। बलरामपुर के उतरौला-मनकापुर मुख्य मार्ग पर स्थित इस कोठी को ध्वस्त करने की कार्रवाई सुबह 10:50 बजे शुरू हुई और चार घंटे से अधिक समय तक चली, जिसमें लगभग 20 कमरे और एक बड़े हॉल की छत पूरी तरह से ढहा दी गई। एटीएस का दावा है कि छांगुर बाबा यहीं से अपने धर्मांतरण के नेटवर्क को संचालित करता था।
अवैध निर्माण और आलीशान कोठी का विवरण
यह कोठी छांगुर बाबा की महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर दर्ज थी, जिसका धर्मांतरण बाबा ने ही करवाया था और उसे नसरीन नाम दिया था। तीन बीघा जमीन पर लगभग ₹3 करोड़ की लागत से बनी इस कोठी में 10 सीसीटीवी कैमरे लगे थे। कोठी के चारों तरफ की बाउंड्री वॉल पर तार दौड़ाया गया था, जिसमें रात को करंट छोड़ा जाता था ताकि कोई अंदर प्रवेश न कर सके। मेन गेट से कोठी तक जाने के लिए 500 मीटर की एक निजी सड़क भी बनी हुई थी।
आज सुबह 10 बजे प्रशासन की टीम, जिसमें डीएम पवन अग्रवाल भी शामिल थे, कोठी पर पहुंची। मेन गेट पर ताला लगा होने के कारण उसे तोड़कर टीम अंदर दाखिल हुई और प्रत्येक कमरे की तलाशी ली। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।उतरौला तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने बताया कि छांगुर बाबा को 17 मई, 17 जून और 7 जुलाई को अवैध निर्माण हटाने के नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला। इसी के परिणामस्वरूप, प्रशासन ने इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का निर्णय लिया।
धर्मांतरण रैकेट और सीएम योगी की सख्ती
उल्लेखनीय है कि शनिवार को एटीएस ने ₹50 हजार के इनामी छांगुर बाबा को नीतू उर्फ नसरीन के साथ लखनऊ से गिरफ्तार किया था। दोनों के खिलाफ नवंबर 2024 में एटीएस ने लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया था।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण मामले को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने 'X' पर लिखा, "आरोपी जलालउद्दीन की गतिविधि समाज और राष्ट्र विरोधी है। कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने।" उन्होंने आगे कहा कि सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूरी तरह कटिबद्ध है और आरोपी व उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी।जांच एजेंसियों के मुताबिक, छांगुर बाबा का मुख्य निशाना हिंदू लड़कियां होती थीं, जिन्हें वह बहला-फुसलाकर जबरन धर्मांतरण करवाता था। उसके पास हर जाति की लड़कियों के लिए एक 'फिक्स रेट' था:
ब्राह्मण और क्षत्रिय लड़कियों को ₹15 से ₹20 लाख दिए जाते थे।
पिछड़ी जाति की लड़कियों को ₹10 से ₹12 लाख का भुगतान होता था।
अन्य जाति की लड़कियों को ₹8 से ₹10 लाख दिए जाते थे।
सीएम योगी ने साफ किया है कि राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge