TRENDING TAGS :
छांगुर बाबा और नसरीन को मधुपुर गांव लेकर पहुंची यूपी ATS, ध्वस्त कोठी देख दोनों फूट-फूटकर रोए, 15 साल से धर्मांतरण का खेल!
UP News: यूपी ATS ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी साथी नसरीन को 7 दिन की रिमांड पर लेकर बलरामपुर की कोठी में गहन जांच की।
UP News
UP News: धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार हुए जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी मुख्य सहयोगी नसरीन उर्फ नीतू से यूपी ATS की टीम 7 दिन की रिमांड पर लेकर इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है। इसी बीच उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम शुक्रवार को जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नसरीन उर्फ नीतू को बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव में उनकी आलीशान कोठी पर जांच के लिए लेकर पहुंची। आपको बता दें कि ये वही कोठी है, जिसे हाल ही में प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था।
ध्वस्त कोठी को देखकर रोने लगा छांगुर बाबा, आधे घंटे तक चली छानबीन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब पौने 2 बजे भारी सुरक्षा के बीच दोनों आरोपियों को यूपी ATS की टीम के द्वारा कोठी के भीतर ले जाया गया। ATS जैसे ही दोनों को कोठी स्थल पर लेकर पहुंची, तो वहां का मंजर देखकर छांगुर बाबा और नसरीन फफक-फफक कर रोने लगे। कमांडो और सादी वर्दी में मौजूद ATS टीमों ने ध्वस्त कोठी के भीतर गहन छानबीन की। लगभग 40 मिनट तक चली इस कार्रवाई के बाद दोपहर सवा दो बजे टीम दोनों आरोपियों को लेकर लखनऊ रवाना हो गई।
छानबीन के दौरान छावनी में तब्दील रहा पूरा इलाका
इस दौरान मीडिया की एंट्री पर रोक थी और पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील नजर आया। कोई आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें कि बीते गुरुवार को यूपी एटीएस ने धर्मांतरण के इस हाई-प्रोफाइल मामले में दोनों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया था कि ATS इस दौरान आरोपियों से गिरोह के नेटवर्क, फंडिंग स्रोतों और अवैध संपत्तियों के बारे में पूछताछ करेगी।
मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी हो रही जांच
सूत्र बताते हैं कि ईडी (ED) को इस मामले की FIR की कॉपी सौंप दी गई है और मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से भी जांच शुरू हो चुकी है। जांच में यह सामने आया है कि छांगुर बाबा पिछले 15 सालों से बड़े पैमाने पर धर्मांतरण करवा रहा था। उसने आर्थिक और भावनात्मक छल से कई लोगों को अपने जाल में फंसाया और मजहब बदलवाया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge