TRENDING TAGS :
Kannauj News: किशोरी से दुष्कर्म प्रयास मामले में सपा नेता नवाब सिंह यादव पर कुर्की की बड़ी कार्रवाई, 91 लाख की संपत्ति जब्त
Kannauj News: किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं अखिलेश यादव के करीबी नवाब सिंह यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
Kannauj News
Kannauj News: कन्नौज, उत्तर प्रदेश – किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं अखिलेश यादव के करीबी नवाब सिंह यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिला प्रशासन ने सोमवार को नवाब सिंह यादव की स्वर्गीय मां मूला देवी और पत्नी सुशीला देवी के नाम दर्ज एक बेशकीमती जमीन को कुर्क कर लिया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के आदेश पर की गई।
इससे पहले होटल और स्कूल की हो चुकी है कुर्की
इससे पहले प्रशासन ने नवाब सिंह के स्वामित्व वाले एक होटल और उनके भाई नीलू यादव द्वारा संचालित स्कूल को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया था।
क्या है पूरा मामला?
11 अगस्त 2024 को एक किशोरी ने नवाब सिंह यादव पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नवाब सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच के दौरान साक्ष्यों को प्रभावित करने के आरोप में उनके भाई नीलू यादव को भी गिरफ्तार कर कौशांबी जेल भेजा गया। वहीं, पीड़िता की बुआ को भी मामले में सह-आरोपी बनाकर जेल भेजा गया था।इन तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई, जिसमें किशोरी की बुआ को जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया, लेकिन नवाब सिंह यादव वर्तमान में बांदा जेल और नीलू यादव कौशांबी जेल में बंद हैं।
91 लाख की संपत्ति कुर्क, 2.38 करोड़ की कुल कुर्की के आदेश
कन्नौज सदर तहसील के बांगर इलाके में स्थित संपत्ति को ढोल-नगाड़ों के साथ कुर्क किया गया। यह संपत्ति नवाब सिंह की स्वर्गीय मां मूला देवी और पत्नी सुशीला देवी के नाम पर दर्ज थी।
एसडीएम सदर नवनीता राय ने बताया कि यह संपत्ति अवैध और अपराध से अर्जित मानी गई है, इसलिए इसे गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14ए के तहत कुर्क किया गया।
डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने नवाब सिंह यादव, उनके भाई और अन्य परिजनों की कुल 2.38 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है। पहले चरण में लगभग 91 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
किन संपत्तियों पर हुई कार्रवाई?
कुर्क की गई संपत्ति निम्न गाटा संख्याओं पर आधारित है:
गाटा संख्या: 1506, 1512, 1506 (दोहराई गई)
कुल क्षेत्रफल: 0.6028 हेक्टेयर (लगभग 8 बीघा)
अनुमानित मूल्य: 91 लाख रुपये
इस कुर्की की कार्यवाही की अगुवाई सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई और जब्त संपत्ति को तहसीलदार सदर को सौंप दिया गया।
सरकार की “अपराध मुक्त प्रदेश” नीति के अंतर्गत कार्रवाई
प्रशासन द्वारा की गई यह बड़ी कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार की “अपराध मुक्त प्रदेश” नीति के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य प्रदेश से संगठित अपराध और अपराधियों की संपत्तियों को जब्त कर कानून का कड़ा संदेश देना है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge