×

Shravasti News: डीएम-एसपी ने मल्हीपुर थाना समाधान दिवस में सुनीं जनसमस्याएं, राशन विवाद का हुआ मौके पर निस्तारण

Radheshyam Mishra
Published on: 28 Jun 2025 9:33 PM IST
DM-SP listens to public problems, ration dispute on the occasion of Malhipur police solution day
X

डीएम-एसपी ने मल्हीपुर थाना समाधान दिवस में सुनीं जनसमस्याएं, राशन विवाद का हुआ मौके पर निस्तारण (Photo- Newstrack)

Shravasti News: श्रावस्ती। जनपद के मल्हीपुर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण कराया।

इस दौरान मियां गांव निवासी रक्षाराम ने जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें तीन माह से राशन नहीं मिल रहा है। डीएम ने तत्क्षण पूर्ति निरीक्षक को फोन कर मामला निस्तारित कराने का निर्देश दिया, जिससे फरियादी ने संतोष जाहिर किया। डीएम ने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी शिकायतों को संवेदनशीलता से सुनते हुए समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।

शिकायतों के त्वरित समाधान पर जोर दिया गया

उन्होंने विशेष रूप से भूमि विवाद, महिला और बालिका संबंधी शिकायतों के त्वरित समाधान पर जोर दिया और कहा कि पुलिस एवं राजस्व विभाग संयुक्त रूप से मौके पर जाकर मामलों की जांच करें।

पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि शिकायत प्राप्त होते ही मौके पर जाकर कार्रवाई करें और उसके समाधान के बाद शिकायतकर्ता को सूचना भी दें, ताकि शासन की जीरो टॉलरेंस नीति का पालन हो सके।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष मल्हीपुर, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, बीट स्टाफ और बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story