TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में त्योहारों को लेकर सख्ती, जुलूसों के दौरान सतर्कता और बिजली-पानी की मुकम्मल व्यवस्था के निर्देश
Shravasti news: डीएम, एसपी ने आगामी त्याहारों में सभी अधिकारीगण को जुलूस के दौरान भ्रमणशील रहने व बिजली, पानी एवं साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था कने का दिया फरमान
Shravasti News (Social Media image)
Shravasti News: श्रावस्ती जिले में आगामी श्रावण मास, कांवड़ यात्रा, मोहर्रम और कजरी तीज जैसे त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में डीएम ने स्पष्ट कहा कि त्योहारों के दौरान नई परंपरा की अनुमति नहीं दी जाएगी और अगर कोई अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सभी अधिकारी जुलूसों के दौरान भ्रमणशील रहेंगे, और किसी को भी अपने कार्यालय में न रहने के निर्देश दिए गए हैं। मोहर्रम के अवसर पर ताजियों का आकार मानक अनुसार रखने और डीजे की आवाज को नियंत्रित करने के निर्देश भी दिए गए। मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत जुलूस के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि ताजिए का साइज मानक के अनुरूप रहे तथा डीजे में साउण्ड की ध्वनि अधिक न रहने पाये, जिससे की कोई भी घटना होने की स्थिति उत्पन्न हो।
डीएम ने साफ-सफाई, बिजली और पानी की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। विद्युत अभियंता को त्योहार के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति का आदेश दिया गया, जबकि जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारियों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व स्वच्छता व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश मिले।
पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को पीस कमेटी की बैठक कराने, ताजियेदारों की सूची तैयार करने, और सादी वर्दी में पुलिस तैनात करने के आदेश दिए। ताकि अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा आशीष भारद्वाज, इकौना ओम प्रकाश, जमुनहा प्रवीण यादव, उपजिलाधिकारी एस के राय सहित समस्त थानाध्यक्षगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge