मोहर्रम जुलूस को लेकर प्रशासन की तैयारी तेज ! नगर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट, जुलूस मार्गों पर निरीक्षण-सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश

Muharram route inspection: मोहर्रम को मुस्लिम समुदाय गम और मातम के रूप में मनाता है, यह महीना कर्बला के शहीदों की याद में समर्पित होता है।

Virat Sharma
Published on: 22 Jun 2025 7:16 PM IST (Updated on: 22 Jun 2025 7:22 PM IST)
Lucknow News
X

Muharram 2025

Muharram 2025: इस्लामी माह मोहर्रम को मुस्लिम समुदाय गम और मातम के रूप में मनाता है। यह महीना विशेषकर कर्बला के शहीदों की याद में समर्पित होता है, जिसमें विशेष मजलिसें, ताज़िया जुलूस और शांति पूर्ण श्रद्धा के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इसी क्रम में मोहर्रम के दृष्टिगत लखनऊ नगर निगम व पुलिस विभाग द्वारा जोन-2 और जोन-6 के अंतर्गत आने वाले संभावित ताज़िया जुलूस मार्गों का संयुक्त निरीक्षण आज संपन्न हुआ। यह निरीक्षण अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण में अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) धनंजय सिंह कुशवाहा, सहायक पुलिस आयुक्त चौक राजकुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला जीतेंद्र विक्रम सिंह, संबंधित थाना प्रभारी, नगर निगम के जोनल अधिकारी, नगर अभियंता, जलकल विभाग, विद्युत विभाग, स्वच्छता विभाग आदि के अधिकारी शामिल रहे।

अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने कहा कि मोहर्रम मुस्लिम समाज का बेहद अहम और गमगीन अवसर है। ऐसे में नगर निगम का कर्तव्य है कि हर संभव व्यवस्था समय से पहले सुनिश्चित की जाए, जिससे इस पवित्र अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों को आज ही पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मिले प्रमुख बिंदु और निर्देश

चरक चौराहा, गोटा बाजार, सर्राफा बाजार, नक्खास, अकबरी गेट और घण्टाघर समेत कई स्थानों पर टूटी सड़कें, चोक नालियाँ, गंदगी, और झूलते विद्युत तार पाए गए।

संबंधित अधिकारियों को आज ही मरम्मत, सफाई और सुरक्षा के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

मोहर्रम के ताज़िया जुलूस मार्गों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।

रुमीगेट, लाजपत नगर और पाटानाला क्षेत्र में खुले सीवर ढक्कन, लटकते तार और गंदगी पाए जाने पर तत्काल निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।

नींबू पार्क से हैदरगंज चौराहे तक ओवरब्रिज के नीचे व आसपास की सफाई, डिवाइडर पर जमा मलबा हटाने और अनधिकृत होर्डिंग्स को हटाने के आदेश दिए गए।

जलकल विभाग को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि जुलूस मार्गों पर कहीं भी सीवर ढक्कन टूटे या पाइप लाइनें लीकेज वाली न हों।

विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि झूलते तारों को हटाकर सुरक्षित किया जाए, जिससे मोहर्रम के दौरान कोई दुर्घटना न हो।

1 / 8
Your Score0/ 8
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!