TRENDING TAGS :
Ayodhya News: राम माधव ने अयोध्या युवा चिंतन शिविर में युवाओं को किया प्रेरित
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश यंग थिंकर्स मीट 2025 में रामराज्य, कर्तव्य, लोकतंत्र, मीडिया और सुरक्षा जैसे विषयों पर गूंजे विचार; 70 से अधिक युवाओं ने लिया भाग
Ayodhya News (Social Media image)
Ayodhya News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोक नीति संस्थान और इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय चतुर्थ उत्तर प्रदेश यंग थिंकर्स मीट 2025 का आयोजन श्रीराम की नगरी अयोध्या में शुरू हुआ। इस वैचारिक सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र, धर्म, नीति, सुरक्षा और युवाओं की भूमिका जैसे विषयों पर गहन संवाद करना है।
युवा चिंतन शिविर में 70 युवाओं ने किया प्रतिभाग
कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री चंपत राय, वरिष्ठ विचारक व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव श्री राम माधव, और अयोध्या के महापौर श्री गिरीशपति त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और सामाजिक संगठनों से आए 70 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।
कर्तव्यबोध और लोकतंत्र की मजबूती
मुख्य वक्ता राम माधव ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय लोकतंत्र की जड़ें गहरी और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध हैं। “कर्तव्य बोध ही लोकतंत्र की कसौटी है। यदि हर नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहे तो राष्ट्र निर्माण अपने आप सुनिश्चित हो जाएगा,” उन्होंने कहा। रामराज्य और भारतीय राजधर्म की संकल्पना को भी उन्होंने आज के परिप्रेक्ष्य में युवाओं के सामने प्रस्तुत किया।
भारतीय चेतना और साहित्य पर सत्र
स्वामी मित्रानंद जी (चिन्मय मिशन) और श्री संजय जी (अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना) ने भारतीय परंपरा, साहित्यिक मूल्यों और सांस्कृतिक बोध पर संवाद किया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त होते लोकतंत्र और नीतिगत परिवर्तन पर विस्तृत चर्चा की।
मीडिया और युवा विषय पर विमर्श
एक विशेष सत्र में, प्रो. उपेंद्र (निदेशक, जागरण मीडिया इंस्टीट्यूट), योगेश मिश्रा (मुख्य संपादक, न्यूज़ ट्रैक), रोहन दुआ और निशांत आजाद ने डिजिटल मीडिया और संचार क्रांति के युग में पत्रकारिता की बदलती भूमिका और चुनौतियों पर विचार साझा किए।
राष्ट्रीय सुरक्षा पर तकनीकी विमर्श
पूर्व डीजीपी महेंद्र मोदी और सेवानिवृत्त मेजर जनरल ए.के. चतुर्वेदी ने आंतरिक सुरक्षा और टेक्नोलॉजी के एकीकरण पर युवाओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि आज की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष होना बेहद आवश्यक है।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ा सत्र
जगतगुरु स्वामी राम दिनेश आचार्य (हरि धाम पीठ) और जगतगुरु स्वामी कृपालु राम भूषण महाराज (दशरथ महल) ने युवाओं से धर्म, सेवा और समाज के प्रति सजग होने की प्रेरणा दी।
संयोजन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम में संचालन और संयोजन की भूमिका डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह (दिल्ली विश्वविद्यालय), सत्येंद्र त्रिपाठी (निदेशक, लोक नीति), कैप्टन सुभाष ओझा, हर्षवर्धन सिंह, दीप नारायण पांडेय, कुँवर अभिषेक प्रताप और राणा आशुतोष सिंह ने निभाई।
दो दिवसीय यह चिंतन शिविर भारतीय युवाओं को वैचारिक रूप से सशक्त करने की दिशा में एक सशक्त मंच बनकर उभरा है। रामनगरी अयोध्या में इस आयोजन ने लोकतंत्र, धर्म, नीति और राष्ट्रवाद के गहरे सरोकारों को फिर से केंद्र में लाने का कार्य किया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge