TRENDING TAGS :
Shravasti News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: श्रावस्ती में गांव-गांव में दिखा योग का जज्बा
Shravasti News: जिला मुख्यालय स्तर पर स्टेडियम में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, देवीपाटन मंडल गोंडा के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील और जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (photo: social media )
Shravasti News: ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में योग कराया गया। शहरों से लेकर गांवों तक हर जगह सुबह योग शिविर आयोजित करके लोगों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का तरीका बताया गया। योग शिविर में जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। योग दिवस पर करीब लाखों लोगों ने योग किया।
जिला मुख्यालय स्तर पर स्टेडियम में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, देवीपाटन मंडल गोंडा के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील और जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दद्दन मिश्रा ने कहा कि प्राचीन काल से ही योग भारतवर्ष की संस्कृति और सभ्यता का अभिन्न अंग रहा है। यदि सभी जनपदवासी योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें तो दवाओं पर होने वाले व्यय को काफी हद तक रोका जा सकता है। आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में योग का अत्यधिक महत्व है। यदि हम सभी प्रतिदिन सुबह योगाभ्यास करें तो निश्चित ही स्वस्थ रह सकते हैं। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि योग के माध्यम से कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर जिले के सभी योग वेलनेस सेंटर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में योग वेलनेस सेंटर के प्रशिक्षक अरुण कुमार और उनकी टीम ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन और प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संजय कुमार, राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. रामकृपाल समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और आम जनता ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास में हिस्सा लिया और योग के महत्व को समझा।
“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम
वहीं पुलिस लाइन में आयोजित योग कार्यक्रम में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर जनपद श्रावस्ती में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन पुलिस लाइन सहित जनपद के समस्त थानों व चौकियों पर योग को आत्मसात करते हुए विभिन्न स्तरों पर योग शिविरों का सफल आयोजन किया गया। एसपी घनश्याम चौरसिया ने पुलिस लाइन स्थित लव कुश सभागार कक्ष श्रावस्ती में प्रातः 06:00 बजे से आयोजित योग शिविर में बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने सहभागिता की। एसपी ने उपस्थितजनों को स्वस्थ, निरोग, तनावमुक्त व प्रसन्नचित जीवनशैली हेतु योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान अभ्यास कराए।
योग प्रशिक्षक पीटीआई मुख्य आरक्षी रविंद्र कुमार यादव द्वारा नियमित योगाभ्यास के शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक लाभों की जानकारी दी गई और बताया गया कि दैनिक जीवन में योग को अपनाने से न केवल कार्यक्षमता बढ़ती है, बल्कि समग्र जीवन भी संतुलित और सकारात्मक बनता है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने, स्वस्थ रहने एवं तनावमुक्त कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सभी को *नियमित योग करने एवं दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई।इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी भिनगा आलोक कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारीगण व कर्मचारीगण की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना में आयोजित कार्यक्रम
इकौना के जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय व एसडीएम ओम प्रकाश ने योग किया। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि योग करके शरीर को निरोग रखा जा सकता है। इसलिए योग को नियमित जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए। इसके अलावा डायट श्रावस्ती पर सन्तोष सिंह प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक के मार्ग दर्शन एवं प्रवक्ता/कार्यक्रम समन्वयक गिरीश प्रसाद मिश्र के कुशल नेतृत्व में योग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस दौरान समन्वयक गिरीश प्रसाद मिश्र ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे शरीर को स्वस्थ एवं मन को स्थिर रखता है। डायट प्रवक्ता डॉ अमित कुमार पाठक,ओम प्रकाश यादव, रवि प्रताप सिंह,केशा देवी,इमरान अहमद,ईश्वर चन्द्र विद्यासागर,इरशाद अहमद,जितेन्द्र कुमार, दिव्य प्रताप एवं प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।इसी तरह से इकौना तहसील परिसर स्थित सत्या द आर्यन स्कूल में प्रबंधक, शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने योग किया।इस दौरान प्रबंधक तुषार सत्या ने कहा कि योग हमारे वैदिक जीवन पद्धति का प्रमुख अंग रहा है। इसलिए हमें अपने शरीर और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए योग को अपने दैनिक जीवन में अपना लेना चाहिए। साथ ही अधिवक्ता संघ इकौना में भी अधिवक्ताओं ने योग दिवस पर योग किया।इसी तरह से गिलौला कस्बा में श्री सुर भारती विद्यापीठ गुरूकुल गिलौला में भारी संख्या में लोगों ने योग दिवस पर भाग लिया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग सत्र एवं शिविर सत्र का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में वृद्धाश्रम भिनगा श्रावस्ती में "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" थीम के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग सत्र एवं शिविर सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती/ प्रथम अपर जिला न्यायाधीश अमित कुमार प्रजापति के निर्देशन में एवं प्रभारी सचिव / जिला जज निर्दोष कुमार के मार्गदर्शन में किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10 बजे से वृद्धाश्रम भिनगा श्रावस्ती में निकट जूनियर हाईस्कूल के सामने किया गया था। इस अवसर पर पैनल लॉयर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती अशोक कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि मो. नसीम एडवोकेट, अरुण कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, संजय सिंह एडवोकेट, माला शर्मा और एडवोकेट राधेश्याम मिश्र भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी वृद्धजनों को योग कराया गया और इसके महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उपस्थित अतिथियों ने वृद्धजनों को योग के माध्यम से निरोग रहने के बारे में बताया और उन्हें योग के महत्व को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वृद्धजनों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास में हिस्सा लिया और योग के माध्यम से अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर एक शिविर सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी वृद्धजन को विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारी से अवगत कराया गया। इस दौरान संदीप यादव केयर टेकर,अलखराम ,राहुल,राजकुमार ,पटवारीलाल,आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया । वृद्धजन ने इस अवसर पर योग सत्र का एवं शिविर सत्र का लाभ प्राप्त किया। वहीं 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा तथा इसकी सीमा चौकियों में कमान्डेंट के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वाहिनी के सभी जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगाभ्यास किया। इस अवसर पर कमान्डेंट ने कहा कि योग से मन, मस्तिष्क एकाग्र होता है। इससे शरीर और मन को शक्ति मिलती है।इसी तरह से गांवों में भी शिविर का आयोजन करके योग कराया गया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge