×

Sonbhadra: 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसः जन-जन ने किया योग, मंत्री, डीएम, एसपी, सीडीओ ने योग के जरिए निरोग रहने का दिया संदेश

Sonbhadra: जिले के प्रभारी एवं स्टांप पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय परंपरा है। यह शरीर, मन, और आत्मा तीनों को संतुलित करने का अद्भुत साधन है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 Jun 2025 1:13 PM IST
sonbhadra news
X

sonbhadra news

Sonbhadra: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक योग का कार्यक्रम कराया गया और लोगों से योग के जरिए निरोग रहने की अपील की गई। एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग.. थीम पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम का मुख्य आयोजन अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर आयोजित किया गया। प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल, जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी सहित अन्य अफसरों और ग्रामीणों ने अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर योगाभ्यास कर प्रकृति के साथ रहने का संदेश दिया। इस दौरान पौधरोपण के जरिए पर्यावरण संरक्षण की भी अपील की गई।

यहां के अलावा पुलिस लाइन चुर्क, विशिष्ट स्पोर्टस स्टेडियम तियरा में अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, नगरपालिका की तरफ से नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, अधिशासी अधिकारी विजय यादव की मौजूदगी में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी तरह सभी ब्लाक मुख्यालयों, अमृत सरोवरों, सभी थानों-चौकियों में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्राचीन भारतीय परंपरा है योगः मंत्री

जिले के प्रभारी एवं स्टांप पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय परंपरा है। यह शरीर, मन, और आत्मा तीनों को संतुलित करने का अद्भुत साधन है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक शांति, तनाव प्रबंधन, और आत्म-जागरूकता को भी प्रोत्साहित करने का काम करता है। योग के नियमित अभ्यास से मांसपेशियों और जोड़ों के रोगों में राहत तो मिलती ही है, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के साथ ही शारीरिक-मानसिक दोनों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार देखने को मिलता है। डीएम, एसपी, सीडीओ ने भी योग को निरोह रहने का बड़ा माध्यम बताया और जन-जन से योग को दिनचर्या में शामिल कर खुद को स्वस्थ रखने की अपील की।

पतंजलि योग परिवार ने जिला कचहरी में कराया योगाभ्यास

पतंजलि योग परिवार की तरफ से जिला कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश राम पाठक, भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, तहसील प्रभारी दिलीप कुमार सिंह,प्रमुख योग शिक्षक सुनील श्रीवास्तव, ओम प्रकाश यादव,वरिष्ठ अधिवक्ता एसपी सिंह ,विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव नारायण लाल श्रीवास्त,संरक्षक शेषमणी तिवारी, संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव, किसान सेवा समिति जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय, कमेटी महामंत्री एसपी मेहता की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग परिवार के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र, योग पुस्तक व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने योगाभ्यास करवाया।

वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह, विनोद कुमार मिश्रा , रविंद्र जायसवाल, राजेश कुमार पाठक, विनोद कुमार सिंह,रामसेवक पांडेय ,प्रमुख शिक्षक बलदाऊ श्रीवास्तव, पन्नालाल सोनी ,हरि प्रसाद यादव , उदय शंकर पांडेय ,कमलेश कुमार पांडेय ,गोपाल दास केसरी, विमल कुमार सिंह, धनंजय कुमार मिश्रा, नागेंद्र नाथ चौबे, उमेश तिवारी, गोविंद नारायण सिंह, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रूप नारायण सिंह, वीरेंद्र चौबे, लक्ष्मी नारायण पांडेय, पुरुषोत्तम प्रजापति, प्रेम प्रकाश शुक्ला, राजू प्रसाद सोनी, डॉ मनोज चौधरी, संजय कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, सुरेश कुमार गुप्ता, अभय नारायण सिंह, राजमन मौर्य, मुकेश सोनी, हरिनारायण मिश्रा, हेमंत जैन, राजेश कुमार, दीपक सोनी सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story