TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: नई परंपरा की नहीं दी जाएगी अनुमति, निर्धारित सीमा तक ही रखनी होगी ताजिए और डीजे की साइज, धर्मगुरूओं के साथ बैठक में बनी रणनीति
Sonbhadra News: मोहर्रम पर्व पर किसी तरह की नई परंपरा की अनुमति नहीं दिए जाने और जुलूस इके दौरान ताजिए तथा डीजे की साइज निर्धारित सीमा के भीतर रखने के निर्देश दिए गए।
निर्धारित सीमा तक ही रखनी होगी ताजिए और डीजे की साइज (photo: social media )
Sonbhadra News: पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे मोहर्रम त्यौहार को लेकर धर्मगुरूओं और अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की गई। मोहर्रम पर्व पर किसी तरह की नई परंपरा की अनुमति नहीं दिए जाने और जुलूस इके दौरान ताजिए तथा डीजे की साइज निर्धारित सीमा के भीतर रखने के निर्देश दिए गए। सोशल मीडिया पर किसी तरह का भड़काऊ पोस्ट पाए जाने पर कार्रवाई के लिए चेताया गया।
एसपी ने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि मोहर्रम पर्व पर शुद्ध पेयजल, जन स्वास्थ्य सुविधा, पार्किंग आदि की व्यवस्था के साथ ही बिजली आदि की व्यवस्था सुचारू रखी जाए। कहा कि सभी संबंधित अपने-अपने क्षेत्रों में समय से पूरी तैयारी सुनिश्चित करा लें ताकि त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने में किसी तरह की दिक्कत न आने पाए।
इस दौरान मौजूद जिले के सभी ताजियादारों, धर्मगुरूओं के साथ बैठक करते हुए, मोहर्रम पर्व पुरानी परंपरा के अनुसार, बगैर किसी नई परंपरा के मनाए जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए संबंधितों को जरूरी निर्देश दिए गए। धर्मगुरूओं, ताजियादारों द्वारा कई सुझाव भी जिला प्रशासन के सामने रखे गए, जिसको लेकर संबंधितों को हिदायत दी गई।
एसपी ने कहा: इन हिदायतों का रखें खास ख्याल:
एसपी ने सभी संबंधिध्तों को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री की तरफ से दिए गए निर्देश के क्रम मंें यह सुनिश्चित की जाए कि मोहर्रम जुलूस में निकलने वाले ताजिए, डीजे की साइज निर्धारित सीमा/ऊंचाई से अधिक न हो। कहा कि निर्धारित सीमा से अधिक ऊंचाई होने पर ताजिए और डीजे को बिजली के खंभे-तार आदि से आदि से छूने की संभावना बन जाती है, जिससे घटना का खतरा बना रहता है।
एसपी ने कहा कि इसको लेकर सभी डीजे संचालक, मोहर्रम के ताजियादारों, कांवर यात्रा के प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें निर्देश की जानकारी उपलब्ध करा दी जाए ताकि आगे चलकर किसी तरह के दिक्कत की स्थिति न बनने।
एसपी ने कहा कि डीजे की आवाज निर्धारित सीमा से अधिक न हो, इसका खास ख्याल रखा जाए। डीजे पर बजने वाला गाना अधिक तेज आवाज में न बजाया जाए और यह गानें अश्लील व फूहड़ न हों, इसकी भी निगरानी की जाए।
एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनावश्यक अफवाह या ट्वीट न किए जाए। अगर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है तो उसके संबंध में प्रशासन को सूचना उपलब्ध कराएं। सोशल मीडिया पर अनाधिकृत पोस्ट करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) सहदेव कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन त्रिभूवन नाथ त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार ंिसंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge