×

Chandauli News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा घोटाला, जांच के आदेश से मचा हड़कंप

Chandauli News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भारी घोटाले का मामला सामने आया है।

Ashvini Mishra
Published on: 24 Jun 2025 4:05 PM IST
X

Chandauli News: चंदौली जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भारी घोटाले का मामला सामने आया है। इस योजना के अंतर्गत नव विवाहित जोड़ों को मिलने वाले उपहारों में जमकर अनियमितताएं बरती गईं। चहनिया विकास खंड के अंतर्गत पपौरा गांव के पीड़ित सुजीत कुमार ने आरोप लगाया कि 12 मार्च को चहनिया विकास खंड में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मेरी पुत्री को चांदी के आभूषण दिया जाना था, लेकिन उसे ग़िलट (नकली धातु) के गहने थमा दिए गए।

सरकारी धन के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का मामला

पीड़ित ने इस धोखाधड़ी की शिकायत प्रभारी जिला अधिकारी से की और न्याय की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी (एडीएम) राजेश कुमार ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रथम दृष्टया यह मामला सरकारी धन के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, समारोह के लिए आवश्यक सामग्री का वितरण जेम पोर्टल के माध्यम से संकटमोचन उद्योग चंदौली द्वारा किया गया था। आरोप है कि जहां कम गुणवत्ता वाला सामान अधिक दरों पर खरीदा गया यही नहीं चांदी को जगह ग़िलट (नकली) चांदी का सामान लाभार्थियों को देकर सरकारी पैसे का बंदरबांट किया गया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की विश्वसनीयता पर सवाल

जांच के बाद अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो यह घोटाला और भी बड़ा रूप ले सकता है। पूरे जिले में संकट मोचन उद्योग को ही समान उपलब्ध कराना था। मामले ने जिले भर में हड़कंप मचा दिया है और योजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया की 10 हजार रुपए की सामग्री देना था,जिसका जेम पोर्टल से खरीद किया गया है।जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story