TRENDING TAGS :
Azamgarh News: सत्यता व ईमानदारी से होगी जांच, लापरवाही पर होगी कार्रवाई :नायब तहसीलदार मनोज गिरी
Azamgarh News: शिकायतकर्ता संघमित्रा ने बताया कि विश्वास है कि जिलाधिकारी व नायब तहसीलदार द्वारा सत्यता और ईमानदारी से जांच की जाएगी। उनको न्याय मिलेगा।
Azamgarh News
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के तहसील लालगंज के अंतर्गत गिरधरपुर निवासी संघमित्रा ने आरोप लगाया है कि विपक्षी माया देवी ने आय कम बनवाकर आंगनबाड़ी की भर्ती में चयन करा लिया है, जो नियम विरुद्ध है। माया देवी के पास डेढ़ बीघा से ज्यादा खेती, दो मकान और एनएच (हाइवे ) से अधिक मुआवजा मिला है।जबकि उनके ससुर खुद पेंशन धारक है।आय की वास्तविक तथ्य छुपा कर 46000 वार्षिक आय मिली भगत से बनाया गया है। जिसको लेकर शिकायतकर्ता संघमित्रा ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आंगनबाड़ी भर्ती की जांच कराने का अनुरोध किया है। जबकि संघमित्रा की मेरिट माया देवी से अधिक है।
माया देवी का कम मेरिट होने के बावजूद भी विभागीय मिली भगत और गड़बड़ियों से माया देवी का चयन किया गया है।जिलाधिकारी ने तहसीलदार लालगंज से जांच करने के लिए निर्देशित किया है। तहसीलदार लालगंज अंजू यादव के निर्देश पर तेज तर्रार नायब तहसीलदार मनोज कुमार गिरी ने इस्माइलपुर बरहती पहुंच कर जांच के लिए माया देवी के बारे में जानकारी हासिल किया। तो सत्यता की जानकारी हुई।
उन्होंने गांव में माया देवी के दो मकान का फोटो भी खिंचवाया और कहा कि ईमानदारी से जांच की जाएगी। इस जांच में कोई भी प्रभावशाली व्यक्ति का कोई दबाव नहीं चलेगा। विदित है कि इसके पूर्व नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार को जांच मिला। मौके पर उन्होंने जांच किया तो पूरी सत्यता उजागर हुई।परंतु रिपोर्ट देने में अपना हाथ खड़ा कर दिए। उसके बाद तहसीलदार लालगंज अंजू यादव ने नायब तहसीलदार मनोज कुमार गिरी को जांच सौपा।
शिकायतकर्ता संघमित्रा ने बताया कि विश्वास है कि जिलाधिकारी व नायब तहसीलदार द्वारा सत्यता और ईमानदारी से जांच की जाएगी। उनको न्याय मिलेगा।इस संबंध में नायब तहसीलदार मनोज कुमार गिरी ने बताया है कि मुझे आय जांच करने का आदेश मिला है। इसमें पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ जांच की जाएगी। किसी प्रकार की हीलाहवाली और लापरवाही नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में एसडीएम लालगंज भूपाल सिंह ने बताया कि मेरे संज्ञान में इस तरह का प्रकरण आया है, जो सही जांच करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge