×

Bihar Politics: चिराग पासवान की NDA से बगवात, CM नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा, इस मामले को लेकर लिखा लेटर

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सीएम को लिखे पत्र में चिराग पासवान ने मांग की है कि सड़क हादसों के पीड़ितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में किये संशोधन को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाये।

Shivam Srivastava
Published on: 21 Jun 2025 9:05 PM IST
Bihar Politics:  चिराग पासवान की NDA से बगवात, CM नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा, इस मामले को लेकर लिखा लेटर
X

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के निशाने पर एक बार फिर NDA में उनके सहयोगी दल के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ‘लेटर बम’ फोड़ा है। पत्र में उन्होंने बिहार सरकार की संवदेनशीलता पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने बिहार सरकार द्वारा सड़क हादसों के पीड़ितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में किये संशोधन पर सवाल उठाते हुये उसे अमानवीय बताया। उन्होंने कहा, नयी प्रक्रिया के तहत पीड़ितों को मुआवजा मिलना और भी कठिन हो गया है।

सीएम को लिखे पत्र में चिराग पासवान ने मांग की कि राज्य सरकार तत्काल प्रभाव से दोबारा पुरानी व्यवस्था को लागू करे और जरूरतमंदो को समय से राहत राशि मिल सके और उनका भरोसा सरकार पर बना रहे। इसके साथ ही उन्होंने एकबार फिर सीएम नीतीश को चेताते हुये कि अगर संशोधित व्यवस्था को नहीं हटाया गया तो आम जनता को केवल निराशा ही हाथ लगेगी।

नगर विकास विभाग पर भी उठाये सवाल

केंद्रीय मंत्री ने इसी के साथ ही बिहार के नगर विकास विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुये विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि हाजीपुर शहर को उपेक्षित किया जा रहा है। वहां की सड़कों की हालत बेहद खराब है। मॉनसून में जलभराव और गड्डों के काऱण समस्या और भी बढ़ सकती है।

उन्होंने आगे कहा, जर्जर सड़कों की वजह से जनता को न केवल रोज परेशानी झेलनी पड़ती है। साथ ही दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। सरकार से मांग करते हुये कहा कि तुरंत सरकार सड़कों की मरम्मत कराये और इस समस्या का पूर्ण और स्थायी समाधान मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि हाजीपुर जैसे शहर में बेसिक सुविधाओं की नजरअंदाजगी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story