TRENDING TAGS :
Shravasti News: डीएम ने जिला पोषण समिति के साथ की समीक्षा बैठक, फीडिंग में लापरवाही पर सभी सीडीपीओ को दी प्रतिकूल प्रविष्टि
Shravasti News: डीएम ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा नवजात शिशुओं, गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण युक्त व स्वस्थ जीवन देना है।
डीएम ने जिला पोषण समिति के साथ की समीक्षा बैठक (photo: social media )
Shravasti News: जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार द्विवेदी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप पर लाभार्थियों की फीडिंग और एफआरएस (चेहरा पहचान प्रणाली) की स्थिति की समीक्षा करते हुए डीएम ने गहरी नाराजगी जताई और समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) को प्रतिकूल प्रविष्टि (Adverse Entry) देने का निर्देश दिया।
सरकार की मंशा: मां और शिशु के पोषण में कोई समझौता नहीं
डीएम ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा नवजात शिशुओं, गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण युक्त व स्वस्थ जीवन देना है। इसके लिए आईसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवा) के माध्यम से अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। लेकिन फीडिंग की स्थिति में लापरवाही गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में 100% डेटा फीडिंग सुनिश्चित की जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ई-कवच और पोषण ट्रैकर ऐप पर फोकस
बैठक में ई-कवच ऐप के जरिए सैम (गंभीर कुपोषित), मैम (मध्यम कुपोषित) और सामान्य बच्चों के फॉलोअप व ग्रोथ मॉनिटरिंग, आधार वेरिफिकेशन, डोर-टू-डोर सर्वे, थ्र फीडिंग, टीकाकरण, आयरन वितरण और पोषण सेवाओं की प्रौद्योगिकी आधारित निगरानी पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
डीएम ने निर्देश दिया कि सीडीपीओ, खंड विकास अधिकारी और प्रभारी चिकित्साधिकारी आपसी समन्वय के साथ कुपोषित बच्चों की पहचान करें और उन्हें पोषणयुक्त आहार, दवा, इलाज व अन्य सेवाएं उपलब्ध कराएं।
1 जुलाई से ‘संभव अभियान-5’ की शुरुआत
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि 1 जुलाई से सितंबर 2025 तक “संभव अभियान-5” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सात थीमों— एनीमिया, अनुपूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, तकनीक आधारित सेवाएं, सम्पूर्ण पोषण, विकास निगरानी और पर्यावरण संरक्षण— पर कार्य किया जाएगा।
मौजूद रहे अधिकारी
बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी पी.के. दास ने किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, डीसी एनआरएलएम राजीव कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, विकास खंड अधिकारी, डेवलपमेंट पार्टनर्स व समस्त सीडीपीओ उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge