×

Auraiya News: डीएम ने समयपालन, जनशिकायतों के निस्तारण और आवारा पशुओं पर सख्ती के दिए निर्देश

Auraiya News: जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समय पर मिलना चाहिए। यदि कोई भी अधिकारी इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Ashraf Ansari
Published on: 25 Jun 2025 4:11 PM IST
Auraiya news
X

Auraiya news

Auraiya News: जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलक्ट्रेट में आयोजित ज़ूम मीटिंग के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। बैठक की शुरुआत में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार के प्रभारी के कार्यालय देर से पहुंचने पर नाराज़गी जताते हुए चेतावनी जारी की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी अधिकारियों को समय पर कार्यालय पहुंचना अनिवार्य है, ताकि जनता को समयबद्ध सेवाएं मिल सकें।

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समय पर मिलना चाहिए। यदि कोई भी अधिकारी इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि शासन की योजनाओं और जनहित से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अधिकारियों को दिए निर्देश

बैठक के दौरान डीएम ने सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे 30 जून तक अपने-अपने क्षेत्रों के सभी लंबित मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आवारा पशुओं को पकड़कर जल्द से जल्द गौशालाओं में भेजा जाए और इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी। आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी बैठक का प्रमुख विषय रही।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के बेहतर समाधान से जनपद की संतुष्टि दर में सुधार होगा और शासन की छवि भी सकारात्मक बनेगी। इस दौरान अधिकारियों को सजग रहते हुए जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की हिदायत दी गई। डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता को राहत पहुंचाना ही प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story