Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम को लेकर डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक, दिए निर्देश

Bareilly News: नगर निगम, बिजली विभाग और लोक निर्माण विभाग के साथ पुलिस विभाग के अफसरो को निर्देश दिए गए है कि व्यवस्था में कोई कमी न रहने पाए।

Sunny Goswami
Published on: 26 Jun 2025 7:35 PM IST
Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम को लेकर डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक, दिए निर्देश
X

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम को लेकर डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक  (PHOTO: SOCIAL MEDIA ) 

Bareilly News: बरेली कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई ,जिसमें पुलिस और प्रशासनिक अफसर के साथ बड़ी संख्या में समस्त विभागीय अफसर को 30 जून को आईवीआरआई में दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आना निश्चित हुआ है। नगर निगम, बिजली विभाग और लोक निर्माण विभाग के साथ पुलिस विभाग के अफसरो को निर्देश दिए गए है कि व्यवस्था में कोई कमी न रहने पाए।

माना जा रहा है मुख्यमंत्री दीक्षांत समारोह के बाद विकास भवन में अफसरो के साथ समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं। 30 जून को आईवीआरआई में 11वे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी महामहिम के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,राजपाल आनंदीबेन पटेल का आना तय है जिसको लेकर डीएम ने पुलिस और प्रशासनिक अफसर के साथ बैठक की बैठक के दौरान विभागीय अफसरो को निर्देशित किया गया कि वीवीआईपी कार्यक्रम को बेहतर तरीके से व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश

इससे पहले 29 जून को होने वाली परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के शामिल होने पर कानून व्यवस्था बनाए रखने को जिलाधिकारी के द्वारा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!