TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गैरहाजिर अफसरों पर भड़के डीएम, कार्रवाई के निर्देश
Sonbhadra News: बैठक में एनएचएआई (NHAI) और उपसा (UPSA) के अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिस पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई और उनके खिलाफ शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गैरहाजिर अफसरों पर भड़के डीएम (photo: social media )
Sonbhadra News: कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सख्त तेवर अपनाते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। बैठक में एनएचएआई (NHAI) और उपसा (UPSA) के अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिस पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई और उनके खिलाफ शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए।
मुख्य बिंदु:
नशे में वाहन चलाने पर सख्ती:
डीएम ने निर्देश दिए कि नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जाएं और तेज रफ्तार वाहनों पर निगरानी कड़ी की जाए।
बदलाव किए गए वाहन ढांचे पर कार्रवाई:
सड़क पर चल रहे भारी वाहनों की नियमित चेकिंग के निर्देश दिए गए। यदि किसी वाहन के ढांचे में अवैध परिवर्तन मिलता है, तो उन्हें सीज किया जाए।
दुर्घटनाग्रस्तों के इलाज की व्यवस्था:
सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों को नजदीकी बेहतर स्वास्थ्य केंद्रों पर ले जाने और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।
स्कूली वाहनों की सख्ती से जांच:
डीएम ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक छात्र न बैठाए जाएं। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही ड्राइवरों की आंखों की जांच और वाहनों की फिटनेस चेकिंग के लिए समय-समय पर कैंप लगवाने को कहा।
इस बैठक में एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, एआरटीओ, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge