×

Kaushambi News: अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम चरवा थानेदार लाईन हाजिर, महेश सिंह को मिली नई जिम्मेदारी

Kaushambi News: थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं और जनता की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने महेश सिंह को नया चरवा थानाध्यक्ष नियुक्त किया है।

Ansh Mishra
Published on: 30 Jun 2025 10:07 AM IST
Kaushambi News: अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम चरवा थानेदार लाईन हाजिर, महेश सिंह को मिली नई जिम्मेदारी
X

Kaushambi News

Kaushambi News: चरवा थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध और नियंत्रण में नाकामी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कड़ा निर्णय लिया है। चरवा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव को देर रात लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी के इस फैसले से महकमे में हलचल मच गई है। वही एएचटीयू में तैनात महेश सिंह को चरवा थाने में तैनात किया गया है।सूत्रों के अनुसार, थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं और जनता की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने महेश सिंह को नया चरवा थानाध्यक्ष नियुक्त किया है। महेश सिंह इससे पूर्व भी अन्य थानों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं और तेजतर्रार छवि के इंस्पेक्टर माने जाते हैं।जनता को अब उनसे अपराध नियंत्रण और बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें हैं।

हत्या दर हत्या से दहला चरवा थाना क्षेत्र जमीनी विवाद में भतीजों ने बिंधवा चाची की हत्या चरवा थाना क्षेत्र में एक बार फिर खून से सनी जमीनी रंजिश ने इलाके को दहला दिया। आज दिनांक 29 जून 2025 को मोहिद्दीनपुर गांव में सावित्री देवी (उम्र लगभग 60 वर्ष), पत्नी स्वर्गीय मानसिंह यादव की उसके ही सगे भतीजों द्वारा हत्या कर दी गई।

मृतका के भतीजे रामप्रकाश उर्फ नन्हे और ओमप्रकाश उर्फ बबली पुत्रगण स्वर्गीय अमर सिंह ने जमीन के विवाद को लेकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक चरवा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story