×

Kasganj News: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज

Kasganj News: घटना 27 जून 2025 को शांतापुरी कॉलोनी में हुई थी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया। एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया।

Ajay Chauhan
Published on: 29 Jun 2025 10:41 AM IST
Kasganj News
X

Kasganj News

Kasganj News: कासगंज पुलिस ने 4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रदीप जोशी को नदरई नहर पिकनिक पॉइंट के पास से पकड़ा गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी।

घटना 27 जून 2025 को शांतापुरी कॉलोनी में हुई थी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया। एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में एसओजी और सर्विलांस यूनिट भी शामिल थी।पुलिस ने आरोपी से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में अलग से केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

राजेश भारती (अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कासगंज) ने घटना का व्योरा देते हुए मीडिया को बताया कि चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी प्रदीप जोशी नदरई से कही बाहर भागने की फिराक मैं था,सटीक सूचना मिलने से उसकी घेराबंदी की गई , प्रदीप को जैसे ही पता चला कि पुलिस ने उसे घेर लिया है उसने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी जबाबी कार्यवाही मैं पुलिस की गोली उसके पैर मैं लगी और उसे दबोच लिया गया है, चिकित्सा हेतु उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story