TRENDING TAGS :
Lucknow News: घर में 'अवैध हथियारों की फैक्ट्री' चला रहा था 68 साल का बुजुर्ग! लखनऊ पुलिस ने छापेमारी कर हिरन की खाल के साथ किया गिरफ्तार
Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद स्थित कस्बा मिर्जागंज में सलाऊद्दीन उर्फ लाला के घर से अवैध असलहा व तमंचा बरामद हुई है।
Lucknow news
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद स्थित कस्बा मिर्जागंज में घर के भीतर अवैध असलहा व तमंचा बनाने वाले 68 साल के सलाऊद्दीन उर्फ लाला को लखनऊ पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। 68 वर्षीय सलाऊद्दीन उर्फ लाला के घर लखनऊ पुलिस की ओर से की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में असलहा, कारतूस, पिस्टल, बांका, छुरी बरामद होने के साथ साथ हिरन की खाल भी बरामद हुई है। पुलिस मामले में अभियुक्त के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गहनता से छानबीन कर रही है।
पुलिस बोली- सिनेमा हॉल के पास से मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
मलिहाबाद थाने की पुलिस टीम ने बताया कि गुरुवार देर रात मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि सिनेमा हॉल के पास अवैध असलहे को बनाकर बाहर बेचने वाला एक व्यक्ति अवैध असलहे व कारतूस लेकर किसी को बेचने की फिराक में खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सिनेमा हॉल के पास खड़े सलाऊद्दीन उर्फ लाला से पूछताछ शुरू की। पुलिस का कहना है कि मौके पर जब सलाउद्दीन की तलाशी ली गयी तो 8 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।
पूछताछ में घर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित करने की कही बात
पुलिस की ओर से मौके पर जब सलाऊद्दीन से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि वह आने घर पर ही असलहा बनाने की फैक्ट्री संचालित करता हैं। इस जानकारी के पता चलते ही थाना रहीमाबाद और मालिहाबाद थाने की पुलिस टीम आरोपी को लेकर उसके घर पहुंची, जहां हथियारों का भंडार देखकर पुलिस टीमों के होश उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार, 68 वर्षीय सलाऊद्दीन उर्फ लाला की पत्नी टीचर है। वहीं, उसकी दो बेटियां हैं, जिनमें से एक नॉर्वे में है और दूसरी लखनऊ के ही इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगा रही है।
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में असलहे व हिरण की खाल की बरामद
पुलिस टीम ने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर बताए गए स्थान पर हुई छापेमारी के दौरान 3 पिस्टल ( देशी), 3 कट्टा,1 राइफल, 7 एयरगन, 315 बोर की 18 कारतूस, 68 (0.22mm) कारतूस, 40 खोखा (0.22mm) , 30 कारतूस 312 बोर, 3 कारतूस ( 2 जिंदा और एक खोखा), 6 बांका, 2 छुरी, एक आरी, 2000 रुपए व अवैध हिरन की खाल के साथ ही असलहा बनाने के कुछ उपरकण बरामद हुए हैं। अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/4,5/25 आयुध अधिनियम व धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त से गहनता से पूछताछ करते हुए उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge