×

Lucknow Crime News: हैवान पिता की हैवानियत! बेटी से दोबारा रेप का दबाव बना रहा था... मना किया तो हत्या करके शव पर नाचा, मां ने किया बड़ा खुलासा

Lucknow Crime News: मां ने अपने बयान में बताया कि उसका पति यानि मृतका का सौतेला पिता बेटी पर गलत निगाह रखता था। हॉस्टल से छुट्टी पर आने के बाद आरोपी सौतेले पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।

Hemendra Tripathi
Published on: 26 Jun 2025 4:34 PM IST (Updated on: 26 Jun 2025 4:34 PM IST)
Lucknow Crime News
X

Lucknow Crime News

Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ के महानगर स्थित विज्ञानपुरी कॉलोनी में बीते सोमवार की देर रात एक सौतेले पिता ने अपनी बेटी को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के बाद लखनऊ पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता विकास चंद्र पांडे को गिरफ्तार कर लिया था। इस पूरे प्रकरण में पुलिस एक तरफ आरोपी सौतेले पिता से पूछताछ कर रही है।

वहीं, दूसरी ओर बुधवार को मृतका की मां ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराते हुए मृतका के सौतेले पिता की हैवानियत से पर्दा उठाया। मां ने अपने बयान में बताया कि उसका पति यानि मृतका का सौतेला पिता बेटी पर गलत निगाह रखता था। इतना ही नहीं, हॉस्टल से छुट्टी पर आने के बाद आरोपी सौतेले पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।

2 दिन से बेटी पर दोबारा रेप का दबाव बना रहा था आरोपी पिता

इस मामले में मृतका की मां ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराते हुए कहा कि कुछ दिन पहले बीसीए कर रही बेटी हॉस्टल से घर आई थी। उस दौरान आरोपी पिता ने बेटी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पिता की हरकतों से परेशान होकर बेटी अपने हॉस्टल से घर दोबारा नहीं आना चाहती थी।

इसी बीच कई बार बुलाने पर बेटी एक बार फिर वापस हॉस्टल से घर आई जिसके बाद उसे 30 जून को वापस हॉस्टल भी जाना था। मां ने बताया कि घटना के 2-3 दिन पहले से सौतेला पिता अपनी बेटी पर दोबारा रेप का दबाव बना रहा था और जबरदस्ती करने लगा था। बेटी ने मुझे भी इस बात की जानकारी दी और पिता की हरकत का विरोध किया तो आरोपी पिता और उग्र हो गया। इसी बीच उसने बेटी के साथ मारपीट भी शुरू कर दी।

मृतका की दोस्त बोली- 'घर से वापस आने के बाद से गुमसुम रहने लगी थी'

मृतका की हॉस्टल फ्रेंड से बात हुई तो उसने बताया कि उसकी दोस्त पिछली बार जब घर से वापस हॉस्टल आई तो वह काफी गुमसुम दिखी। उसकी उदासी के पीछे की वजह को कई बार जानने की कोशिश की गई, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। दूसरी बार भी मां के बुलाने पर घर जाने के दौरान व काफी परेशान और गुमसुम थी। बताया जाता है कि मृतका छुट्टी के बावजूद वापस घर नहीं जाना चाहती थी, वह हॉस्टल प्रशासन से छुट्टी के दिन हॉस्टल में ही रुकने की मांग करती थी।

बेटी के शरीर पर 18 बार चाकू से किया वार, मौत के बाद शव पर चढ़कर नाचा पिता

मिली जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार घटना की शाम कहासुनी के बाद आरोपी सौतेले पिता ने बेटी के शरीर के गर्दन, पेट और प्राइवेट पार्ट पर करीब 18 बार बेरहमी से चाकू से वार किया। हैवानियत की हद तो तब हो गई जब बेटी की मौत के बाद उसके शव पर चढ़कर पिता नाचा। इस मामले पर महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की विवेचना चल रही है।

महिला के बयान के आधार पर मुकदमे में संगीन धारा बढ़ाई जाएगी। मृतका का आरोपी सौतेला पिता जेल जा चुका है। महिला की ओर से जो रेप से जुड़े आरोप लगाए गए हैं, उनपर भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यदि इन आरोपों की पुष्टि होती है, तो उसपर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story