TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: दोस्तों के साथ बहन के घर से लौट रहे युवक पर मनबढ़ों ने बोला हमला, पीटकर किया अधमरा
Sonbhadra News: पीड़ित पक्ष की तरफ से दावा किया गया है कि चार दिन पूर्व से आरोपी घटना के फिराक में लगे हुए थे और उनकी नियत उनकी जमीन हड़पने की है।
Sonbhadra News (Social Media image
Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनपुरवा गांव में दोस्तों के साथ बहन के घर से लौट रहे युवक पर मनबढ़ों द्वारा हमला बोलकर अधमरा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद, पुलिस की तरफ से अपने स्तर से मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। घटना मंगलवार देर रात की है। सूचना पर पीआरवी भी पहुंची थी। उधर, घायल को परिवार के लोग भागते हुए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। हालत नाजुक पाते हुए, उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। परिवार वालों का दावा है कि वहां भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रकरण को लेकर एक तहरीर भी वायरल हो रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि परिजन भी वाराणसी गए हैं। जैसे ही वह लौटते हैं, घटना की तहरीर लेकर कार्रवाई आगे बढ़ा दी जाएगी।
नागेंद्र पुत्र स्व. केदार निवासी ऐलाही पोस्ट कैथी थाना राबर्ट्सगंज का कहना है कि 24 जून 2025 की रात 11.30 बजे उनका लड़का अमित कुमार अपने मित्र सोनू पुत्र रामबली निवासी लखनपुरवां और पवन पुत्र धनेश निवासी खुटहनिया के साथ उसकी बेटी के यहां से लौट रहा था। पीड़ित पक्ष की तरफ से सामने आई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि रास्ते में लखनपुरवां पुल के पास घात लगाकर बैठे संदीप पुत्र हृदय नारायण उर्फ शंकर निवासी ऐलाहीं, संतोष पुत्र मटुकधारी निवासी लखनपुरवां, भगवानदास उर्फ मनीजर उर्फ शोखा पुत्र स्व. वंशधारी निवासी लखनपुरवां, अमरेश पुत्र स्व. भुवनेश्वर निवासी ऐलाही और चार-पांच अन्य ने उनकी गाड़ी पर लाठी से मार कर रोक दिया। पहले पवन और सोनू की पिटाई शुरू की। दोनों वहां से भाग निकले। इसके बाद अमित को वहां से खिंचकर कुछ दूर ले जाया गया और वहां जान मारने की नियत से लाठी, डंडे, हाकी से मार-पीट की गई। आरोप लगाया गया है कि उसे मरा हुआ समझकर फेंक दिया गया। सोने की चेन, अंगूठी छिनने, एक लाख नगदी लूटने का भी आरोप लगाया गया है। नागेंद्र के मुताबिक, पवन भागते हुए उनके घर आया और घटना की जानकारी दी। उसी ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी।
जमीन से जुड़ा है मसला, चार दिन से हो रही थी हमले की तैयारी:
पीड़ित पक्ष की तरफ से दावा किया गया है कि चार दिन पूर्व से आरोपी घटना के फिराक में लगे हुए थे और उनकी नियत उनकी जमीन हड़पने की है। 23 जून 2025 को उनके मुकदमे की तारीख थी। यह मुकदमा संदीप से जुड़ा है। घायल युवक के पिता का आरोप है, इस जमीन संबंधी मुकदमे को लेकर 22 जून की शाम भी उसे घेरा गया था लेकिन पहले से पुलिस के यहां इसको लेकर प्रार्थना पत्र दिए जाने के कारण छोड़ दिया गया। जिस जमीन का संदीप से विवाद है, उसके अलावा जो जमीन उसके नाम शेष है, उसने उसे अपनी पुत्रवधू ज्योति पत्नी अमित कुमार के नाम दानपत्र लिख दिया था। वहीं, संदीप की तरफ से दी गई दाखिल खारिज की अर्जी पर आपत्ति कर रखी थी। आरोप है कि इसी मामले को लेकर, घटना को अंजाम दिया गया। सच्चाई क्या है, यह तो पुलिस जांच के बाद सामने आएगा। फिलहाल प्रकरण संज्ञान में आने के बाद, पुलिस भी अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी गई है। प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि परिजनों से संपर्क साधा गया है। वह वाराणसी में हैं। वह जैसे ही राबटर्सगंज लौटते हैं, उनसे तहरीर लेकर कार्रवाई आगे बढ़ा दी जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge