×

Sonbhadra News: खनिज वाहनों की चेकिंग के दौरान हादसा, वाहन की टक्कर से कथित पासर घायल, युवक का आरोप: खान अधिकारी के वाहन से मारी गई टक्कर

Sonbhadra News: वाहनों को पास कराने के लिए पहुंचा युवक मौके पर खान अधिकारी को चेकिंग करते देख घबड़ा गया और भागते वक्त उसकी दूसरे वाहन से टक्कर हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 Jun 2025 9:15 PM IST
X

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय क्षेत्र के लोढ़ी में खनिज वाहनों की चेकिंग के दौरान हादसा होने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि वाहनों को पास कराने के लिए पहुंचा युवक मौके पर खान अधिकारी को चेकिंग करते देख घबड़ा गया और भागते वक्त उसकी दूसरे वाहन से टक्कर हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, घायल युवक का आरोप है कि वह रास्ते से गुजर रहा था, उसी दौरान खान अधिकारी की बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। सच्चाई क्या है? यह तो प्रत्यक्षदर्शी ही बता पाएंगे, फिलहाल पुलिस का दावा है कि घायल युवक वाहनों को पास कराने के चक्कर में पड़ा हुआ था, उसी दौरान वह एक वाहन से टकराकर घायल हो गया है। जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। वाहन को अवैध तरीके से पास कराने के मामले में तीन एफआईआर राबटर्सगंज कोतवाली में पहले से दर्ज थी। एक और दर्ज की जा रही है।

जिला अस्पताल पहुंचने के बाद घायल ने लगाए गंभीर आरोप:

घटना दोपहर दो बजे के लगभग की है। जिला अस्पताल से लोढ़ी टोल प्लाजा के बीच हाइवे किनारे छोटू सिंह 25 वर्ष को घायल अवस्था में पाए जाने से हड़कंप मच गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद युवक ने खान अधिकारी पर बोलेरो से टक्कर मरवाने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। उसका कहना था कि वह अपने बेटे को पालिटेक्निक कॉलेज छोड़ने के लिए गया था। वहां से वापस होते समय, खान अधिकारी के वाहन से उसे टक्कर मार दी। उसका दावा था कि वाहन में खान अधिकारी भी मौजूद थे। चंदौली के ताजा प्रकरण को देखते हुए, सोनभद्र के खान अधिकारी से जुड़ा यह कथित मसला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा तो हड़कंप की स्थिति बन गई।

- एएसपी का बयानः बिना परमिट-ओवरलोड वाहनों को पास कराने के बाद हादसे का शिकार हुआ युवक:

घटना को लेकर चर्चाओं-अटकलबाजी की स्थिति बनी हुई थी। इस बीच, देर शाम एएसपी अनिल कुमार की तरफ से आए बयान ने पूरा प्रकरण को, एक नया ही मोड़ दे दिया। उन्होंने बताया कि घायल युवक पासर है। वह अवैध तरीके से उपखनिज लदे वाहनों को बगैर परमिट/ओवरलोड पास कराने का काम करता था। उसके खिलाफ तीन मामले पहले से राबटर्सगंज कोतवाली में दर्ज है। मंगलवार को भी वह वाहनों को ही पास कराने पहुंचा हुआ था। चेकिंग के दौरान वहां मौजूद खान अधिकारी को देखकर, वह भागने लगा।

इसी दौरान उसकी किसी वाहन से टक्कर हो गई। फिलहाल पूरी सच्चाई क्या है, यह तो आगे चलकर सामने आएगा लेकिन जिस तरह से बेरोजगार युवकों के जरिए बगैर परमिट-ओवरलोड वाहनों को पास कराने का खेल खेला जा रहा है। उसको देखते हुए, पासरों को लेकर एक प्रभावी अभियान चलाने की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही है। फिलहाल आरोप-प्रत्यारोप का यह मसला, किस करवट बैठता है? इस पर निगाहें टिकी हुई हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story