TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: लिंक एक्सप्रेववे के लोकार्पण के तीसरे दिन भाजपा विधायक की गाड़ी पलटी, पूर्व मंत्री फतेह बहादुर घायल
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर लोकार्पण के तीसरे दिन ही भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह की गाड़ी पलटी, उन्हें और उनके गनर को चोटें आईं। लखनऊ जाते समय छतियारी गांव के पास हादसा हुआ। फिलहाल स्थिति स्थिर है, एक्सप्रेसवे की तेज रफ्तार पर पहले ही चेतावनी दी जा चुकी थी।
Gorakhpur News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण बीते 20 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। लोकार्पण के तीसरे दिन ही एक्सप्रेसवे पर गोरखपुर के कैम्पियरगंज विधानसभा से भाजपा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के बेटे फतेह बहादुर सिंह की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उन्हें और उनके गनर को चोट आई है। फतेह बहादुर सिंह को कंधे में चोट के चलते गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैम्पियरगंज से भाजपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान जब वे छतियारी गांव के पास पहुंचे तो एक वाहन को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी पलट गई। गाड़ी के असंतुलित होकर पलटने से अफरातफरी मच गई। जब प्रशासन को सूचना मिली तो बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। उन्हें गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके सुरक्षा गार्ड को भी हल्की चोटें आई हैं। चिकित्सकों के मुताबिक, फतेह बहादुर सिंह के कंधे में चोट आई है। खतरे जैसी कोई बात नहीं है। बता दें कि एक्सप्रेस वे पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे, लेकिन इसे अभी नहीं लगाया गया है। पहले एक्सप्रेसवे की क्षमता 100 किमी प्रतिघंटा है, जिसे कुछ दिन पहले ही 120 किमी प्रतिघंटा निर्धारित किया गया है।
सांसद से स्पीड को लेकर किया था सचेत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले 91.35 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कर दिया है। इसके बाद एक्सप्रेसवे पर रफ्तार की जंग देखी जा रही है। लोकार्पण के वक्त खुद सांसद रवि किशन ने सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला का नाम लेकर कहा कि वह गोरखपुर से लखनऊ की बीच की दूरी दो घंटे में तय किये हैं। यानी उनकी गाड़ी की स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी। सांसद ने लोगों से 100 से 120 किलोमीटर तक ही गाड़ी दौड़ाने की नसीहत दी थी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge