×

Chandauli News: लापता बेटे की तलाश में निकले माता-पिता हादसे का शिकार, चंदौली में टेम्पो पलटा

Chandauli News: टेम्पो में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे। सभी यात्री बाबतपुर, वाराणसी के निवासी बताए जा रहे हैं। यह परिवार अपने एक बच्चे की तलाश में दर-बदर भटक रहा था।

Sunil Kumar
Published on: 25 Jun 2025 5:00 PM IST
Parents search for missing son, victims of harassment, tempo collapse in Chandauli
X

लापता बेटे की तलाश में निकले माता-पिता हादसे का शिकार, चंदौली में टेम्पो पलटा (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जिले के नौगढ़-चकिया मार्ग पर बुधवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। दिलबगरा मोड़ के समीप एक अनियंत्रित टेम्पो के पलटने से उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दंपत्ति वाराणसी से अपने लापता बेटे की तलाश में नौगढ़ आ रहा था, लेकिन दुर्भाग्यवश वे खुद हादसे का शिकार हो गए। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है।

बालक की खोज में निकले थे बेहाल

जानकारी के अनुसार, टेम्पो में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे। सभी यात्री बाबतपुर, वाराणसी के निवासी बताए जा रहे हैं। यह परिवार अपने एक बच्चे की तलाश में दर-बदर भटक रहा था और इसी सिलसिले में वे नौगढ़ की ओर आ रहे थे। उनकी उम्मीदें तब टूट गईं जब रास्ते में ही यह अप्रिय घटना घट गई।

वाराणसी में रेफर, चालक हिरासत में

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों की पहचान आनंद उर्फ तुजई (55 वर्ष) और उनकी पत्नी जीरा देवी के रूप में हुई है। दोनों बेलवाडीह थाना क्षेत्र, फूलपुर, वाराणसी के रहने वाले हैं। टेम्पो चालक अंजेश कुमार मिश्रा, जो फूलपुर, वाराणसी का ही निवासी है, को भी मामूली चोटें आई हैं और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

तेज रफ्तार बनी काल?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेम्पो (रजिस्ट्रेशन नंबर UP65 डीटी 0212) काफी तेज गति से नौगढ़ की तरफ जा रहा था। दिलबगरा मोड़ पर चालक अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिसके परिणामस्वरूप टेम्पो सड़क पर पलट गया। हालांकि, दुर्घटना के आधिकारिक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को टेम्पो से बाहर निकाला और उन्हें नौगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया। CHC में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दंपत्ति की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेज दिया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story