Gonda News: कटरा बाजार क्षेत्र की 11 वर्षीय बालिका लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश

Gonda News: परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं।

Radheshyam Mishra
Published on: 24 Jun 2025 10:10 PM IST
Gonda News: कटरा बाजार क्षेत्र की 11 वर्षीय बालिका लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश
X

कटरा बाजार क्षेत्र की 11 वर्षीय बालिका लापता   (photo: social media )

Gonda News: जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के मैजापुर गांव की 11 वर्षीय बालिका सुभी तिवारी के लापता होने से परिजनों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी है और जनता से सहयोग की अपील की है।

पुलिस के अनुसार, सुभी तिवारी, पुत्री शान्ती प्रसाद तिवारी, 9 जून 2025 को सुबह 11:30 बजे अपने घर से कहीं चली गई। इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है। परिजनों ने तुरंत कटरा बाजार थाने में शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा संख्या 135/25 के तहत धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत अपहरण का मामला पंजीकृत किया। पुलिस ने बालिका की तलाश तेज कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू कर दी है।

सुभी तिवारी का हुलिया जारी करते हुए पुलिस ने बताया कि उसका रंग गोरा, कद औसत और वह नीली जींस व आसमानी रंग का टी-शर्ट पहने हुए थी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को सुभी के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत उप निरीक्षक सुभाष यादव (मोबाइल नंबर: 7080968887) या प्रभारी निरीक्षक, कटरा बाजार थाना (मोबाइल नंबर: 9454403484) से संपर्क करें।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी बालिका की तलाश में सहयोग का आश्वासन दिया है। सोशल मीडिया पर भी सुभी की तस्वीर और जानकारी साझा की जा रही है ताकि उसका जल्द से जल्द पता लगाया जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बालिका की सुरक्षित बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!