Lakhimpur Kheri News: अपराधियों पर सख्ती बढ़ेगी, एडीएम ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा कर दिए कड़े निर्देश

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में अपराध नियंत्रण को लेकर एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। गवाहों की 100% उपस्थिति और दोषियों को हर हाल में सजा दिलाने की बात दोहराई गई।

Sharad Awasthi
Published on: 27 Jun 2025 9:36 PM IST
Lakhimpur Kheri News: अपराधियों पर सख्ती बढ़ेगी, एडीएम ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा कर दिए कड़े निर्देश
X

ADM review meeting  (photo: social media )

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी ज़िले में अपराध पर नियंत्रण और न्यायिक प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। गुरुवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियोजन विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

गंभीर अपराधों में हो सख्त सज़ा: एडीएम का निर्देश

बैठक में एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने अभियोजन अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंभीर अपराधों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाए, ताकि दोषियों को कठोरतम सज़ा मिल सके। उन्होंने कहा, “अपराधियों में यह स्पष्ट संदेश जाना चाहिए कि कोई भी अपराध — चाहे वह छोटा हो या बड़ा — दंड से बच नहीं सकता।”

गवाहों की उपस्थिति और समन तामीली हो समयबद्ध

एडीएम ने निर्देश दिए कि अदालतों में पेश होने वाले गवाहों की 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और उनके पक्षद्रोही होने के कारणों की गहन समीक्षा की जाए। उन्होंने समन तामीली को समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से निष्पादित करने पर ज़ोर दिया।

दोषमुक्त मामलों में अनिवार्य अपील की कार्यवाही

जो मामले अदालत से दोषमुक्त हुए हैं, उनमें नियमानुसार अपील की कार्यवाही जल्द से जल्द शुरू की जाए। एडीएम ने अधिकारियों से कहा कि लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण अभियोजन की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने पैरवी की गुणवत्ता सुधारने और सज़ा की दर (Conviction Rate) बढ़ाने की जरूरत बताई।

अधिवक्ताओं व अभियोजन अधिकारियों से ली फीडबैक

बैठक में संयुक्त निदेशक अभियोजन, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, विशेष लोक अभियोजक, एडीजीसी क्रिमिनल सहित तमाम वरिष्ठ अधिवक्ता और अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया में आ रही बाधाओं और समाधान को लेकर अपने सुझाव साझा किए। एडीएम ने सभी की भागीदारी को सराहते हुए कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि न्याय की गुणवत्ता को और बेहतर करना है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!