Chandauli News: अलीनगर पुलिस ने चोरी का सामान व नगदी के साथ 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

Chandauli News: पुलिस ने रामपुर नहर पुलिया के पास से चोरी के समान व नकदी के साथ 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

Sunil Kumar
Published on: 8 Aug 2025 5:04 PM IST
Alinagar Police arrest 2 vicious thieves with stolen goods and cash
X

अलीनगर पुलिस ने चोरी का सामान व नगदी के साथ 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Chandauli News: अलीनगर पुलिस ने रामपुर नहर पुलिया के पास से चोरी के समान व नकदी के साथ 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के निर्देशन व कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 128/205 धारा 305(a) बीएनएस व मु0अ0सं0 342/2025 धारा 305(a) बीएनएस से सम्बन्धित दो अभियुक्त 1. दिनेश राम पुत्र रामफली निवासी सरने थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष, 2. जयहिन्द पुत्र पप्पू राम निवासी ग्राम सरने थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 19 वर्ष को रामपुर नहर पुलिया के पास दिनांक 07.08.2025 को समय करीब 18.40 बजे गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का मोबाईल व 3210 रुपये बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत दोनो अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरण-

1- दिनांक 25.04.2025 को आयुष्यमान आरोग्य मन्दिर (AAM ) का दरवाजा तोडकर चोरी हो गयी है जिसमें हमारे केन्द्र का इर्न्वटर , बैटरी और प्रिंटर चोरी हो गया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 128/2025 धारा 305(a) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

2- दिनांक 02.08.2025 वादिनी के घर के भीतर घर से एक सोने का लकेट, दो जोडी चांदी का पायल, नगद 11,000 (ग्यारह हजार रूपये), विवों का मोबाइल तथा अन्य किमती सामान गायब हो गया था जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 342/2025 धारा 305(a) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था।

पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि 02.08.2025 को अपने गांव में एक महिला के घर में घुसकर उसके यहां से एक मोबाइल और 11000/- रुपये और कुछ गहने लेकर भाग गये थे। जल्दीबाजी में गहने रास्ते में कहीं गिर गये, पैसे हम लोग आपस में बांट लिये थे और उसी मोबाइल को आज किसी को बेचने के लिए हम दोनों लोग जा रहे थे।

25 अप्रैल को हम दोनों हिन्दवारी के अस्पताल से इनवर्टर बैटरी ओर प्रिन्टर चुरा लिये थे। जिसको कबाड़ी को हम लोगों ने 13000 रुपये में बेंच लिया था और आपस में पैसे बांट लिये थे। हम लोग सामान चोरी करके राह चलते किसी को बेचकर जो पैसे पाते हैं उनको आपस में बांट लिया करते हैं। चोरी से प्राप्त पैसों को हम लोग अपने शौक पूरे करने में करते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता

1-दिनेश राम पुत्र रामफली निवासी सरने थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष

2-जयहिन्द पुत्र पप्पू राम निवासी ग्राम सरने थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 19 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण–

1-मु0अ0सं0 128/2025 धारा 305(a) बीएनएस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

2-मु0अ0सं0 342/2025 धारा 305(a) बीएनएस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-

निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

म0उ0नि0 अंजू यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

हे0का0 महेन्द्र यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

हे0का0 श्रीकृष्ण थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!