Hapur News: बाबूगढ़ पुलिस ने विद्युत तार चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

Hapur News: पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे मुख्यतः रात के समय सुनसान इलाकों में बिजली की लाइनें और खंभों को निशाना बनाकर तारों को काट लेते थे।

Pulkit Sharma
Published on: 23 July 2025 5:53 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News: हापुड़ में अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने विद्युत विभाग को लगातार चूना लगाने वाले एक सक्रिय चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी का भारी मात्रा में विद्युत तार, हथियार और वाहन बरामद हुए हैं।

एसपी का बयान

पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से करीब 4.40 क्विंटल विद्युत तार, तार और केबिल काटने के उपकरण (कटर), एक अवैध तमंचा, और चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल की जाने वाली छोटा हाथी (लोडिंग वाहन) बरामद किया गया है। इन आरोपियों के विरुद्ध मेरठ और हापुड़ जिलों में विद्युत तार चोरी, आर्म्स एक्ट सहित दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

रात के अंधेरे में करते थे वारदात, सरकारी संपत्ति को बना रखा था निशाना

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे मुख्यतः रात के समय सुनसान इलाकों में बिजली की लाइनें और खंभों को निशाना बनाकर तारों को काट लेते थे। इसके बाद तारों को गाड़ी में लादकर दूसरी जगह भेज देते थे, जहां उन्हें गलाकर तांबे के रूप में बेच दिया जाता था। इस कार्य के लिए वे विशेष प्रकार के कटर और उपकरणों का इस्तेमाल करते थे। आरोपियों ने कबूल किया कि वे अब तक कई बार मेरठ, हापुड़ के आस-पास के जिलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

इन आरोपियों की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी, और खुफिया जानकारी के आधार पर बाबूगढ़ पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर जाल बिछाया। मुखबिर से सूचना मिलने पर संदिग्ध वाहनों की ग्राम गोहरा आलमगीरपुर व ग्राम मुदाफरा के जंगल में चैकिंग की जा रही थीं।छोटा हाथी वाहन को रोका गया, जिसमें तलाशी के दौरान चोरी किया गया तार और अन्य सामग्री बरामद हुई। मौके पर ही दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

मेरठ के रहने वाले हैं दोनों शातिर चोर

पुलिस पूछताछ में आरोपियों नें अपना नाम इस्लाम पुत्र आकिल और शाकिव पुत्र शरीफ निवासी ग्राम मुंडाली थाना मुंडाली जनपद मेरठ बताया हैं।दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अपराध और चोरी की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार की कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!