TRENDING TAGS :
Hapur News: हापुड़ में पुलिस और गौकश बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर अपराधी घायल होकर गिरफ्तार,स्विफ्ट कार, अवैध असलहे और गौकशी का सामान बरामद
Hapur News: गुरुवार तड़के पुलिस और दो कुख्यात गौकशी में लिप्त अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
Hapur Today News
Hapur News: थाना कपूरपुर क्षेत्र में गुरुवार तड़के पुलिस और दो कुख्यात गौकश बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस, एक स्विफ्ट कार और गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं।
कैसे हुई मुठभेड़?
कपूरपुर थाना पुलिस टीम रात्रि गश्त और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक सफेद स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसमें सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभाला और बदमाशों को चारों ओर से घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को गोली लगी और वे घायल हो गए। तत्काल उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया।
बदमाशों की पहचान और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान हसीब उर्फ चूजा, निवासी ग्राम मनौटा, थाना असमोली, जनपद संभल और मेराजुद्दीन, निवासी मोहल्ला टंकी जोया, थाना डिडौली, जनपद अमरोहा के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने खुद को पेशेवर गौकश बताया और स्वीकार किया कि वे लंबे समय से इस अवैध धंधे में लिप्त हैं। उनके खिलाफ अमरोहा, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़ और सहारनपुर जिलों में गौवध अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस का बयान
पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान ने बताया कि घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और उनके आपराधिक इतिहास की विस्तृत जांच की जा रही है। साथ ही अन्य फरार साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ अभियान सख्ती से जारी रहेगा और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।इस मुठभेड़ के बाद स्थानीय पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराध और गौकशी जैसे मामलों में किसी भी कीमत पर ढील नहीं दी जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge