×

Jaunpur News: पवारा पुलिस और शातिर गो-तस्कर के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में असलहा और बाइक बरामद

Jaunpur News: पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। कुछ देर बाद बदमाश की ओर से गोली चलना बंद हो गई। पुलिस ने आगे बढ़कर जांच की तो पाया कि एक युवक के पैर में गोली लगी है।

Neelesh Singh
Published on: 4 July 2025 10:47 AM IST
Jaunpur News: पवारा पुलिस और शातिर गो-तस्कर के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में असलहा और बाइक बरामद
X

Jaunpur News

Jaunpur News: जनपद जौनपुर के थाना पवारा क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस और अंतरजिला गो-तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध असलहा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है।

घटना सुबह उस समय घटी जब थानाध्यक्ष पवारा श्री रमेश कुमार अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश अपराध की योजना बनाकर कुंवरपुर होते हुए बंधवा बाजार मीरगंज की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बरेठी नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद एक व्यक्ति काली रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी से उसे रुकने का संकेत दिया, लेकिन बदमाश ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। कुछ देर बाद बदमाश की ओर से गोली चलना बंद हो गई। पुलिस ने आगे बढ़कर जांच की तो पाया कि एक युवक के पैर में गोली लगी है। पूछताछ में उसने अपना नाम मनोज यादव, पुत्र राजकुमार यादव, निवासी गौरा माफी, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ बताया। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। गिरफ्तार अभियुक्त पर जनपद जौनपुर और प्रतापगढ़ में कुल 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें पशु क्रूरता अधिनियम, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की विभिन्न गंभीर धाराएं शामिल हैं।

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से अभियुक्त के पास से एक अवैध पिस्टल (.32 बोर), एक खोखा कारतूस, दो ज़िंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की काली रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तारी में थाना पवारा की पुलिस टीम के थानाध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव, उपनिरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार, कांस्टेबल रामनिवास यादव, संजय चौहान व धनंजय यादव शामिल थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story