TRENDING TAGS :
Mainpuri News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Mainpuri News: पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पकड़े गए बदमाशों की पहचान भानू गिहार और मुन्ने उर्फ मुना के रूप में हुई है।
Mainpuri Newstrack
Mainpuri News: मैनपुरी जनपद के एलाऊ थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो कुख्यात बदमाश घायल हो गए। यह मुठभेड़ रात करीब 11 बजे जागीर चौराहे पर उस समय हुई जब पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे।
पुलिस ने की जवाबी फायरिंग
पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पकड़े गए बदमाशों की पहचान भानू गिहार और मुन्ने उर्फ मुना के रूप में हुई है। भानू गिहार मंडी के सामने गिहार कॉलोनी का निवासी है जबकि मुना झंड़ेहार थाना बेवर क्षेत्र का रहने वाला है
पुलिस ने मौके से ये सामान किया बरामद
मौके से पुलिस ने एक बिना नंबर की सुपर स्लेंडर बाइक, एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 6 बोर, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि भानू के खिलाफ विभिन्न जनपदों में 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि मुनna के विरुद्ध 6 मुकदमे पंजीकृत हैं। दोनों बदमाश लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे और पुलिस की सूची में वांछित थे।
इस कार्रवाई को एलाऊ थाना प्रभारी अवनीश कुमार त्यागी और क्रिमिनल इंटेलिजेंस टीम प्रभारी गगन गौड़ की टीम ने अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए इस तरह की चेकिंग और कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।बताते चले कि इस मुठभेड़ से क्षेत्र में दहशत का माहौल कम हुआ है और आम जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है। पुलिस अब दोनों आरोपियों के नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge