TRENDING TAGS :
Jaunpur News: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, एक को लगी गोली, भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद
Jaunpur News: थाना तेजीबाजार और थाना खुटहन की संयुक्त पुलिस टीम ने ग्राम बारा नहर के पास मुठभेड़ के बाद दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
Jaunpur News: जनपद जौनपुर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान को बुधवार तड़के बड़ी सफलता मिली, जब थाना सुजानगंज, एसओजी टीम जौनपुर, थाना तेजीबाजार और थाना खुटहन की संयुक्त पुलिस टीम ने ग्राम बारा नहर के पास मुठभेड़ के बाद दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी को पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस पर की गई फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक घायल
घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम गश्त के दौरान अपराधियों की तलाश में थी। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बृजेश गौतम नामक अपराधी के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
बरामद सामान में शामिल है भारी मात्रा में चोरी का माल
गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक मैजिक वाहन (UP44 AT 6540), एक तमंचा (.315 बोर), एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, ₹2800 नकद और चोरी किए गए 85 पीतल के घंटे बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि कुछ पीतल के घंटे उन्होंने पहले ही बेच दिए थे।
गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास
मुठभेड़ में घायल हुआ बृजेश गौतम, निवासी थाना बदलापुर, एक शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ वर्ष 2018 से अब तक 23 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, अवैध हथियार रखना और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
दूसरा गिरफ्तार आरोपी पप्पू उर्फ प्यारे लाल, निवासी नरवारी, थाना आसपुर देवसरा (प्रतापगढ़) है। उसके खिलाफ 2007 से अब तक 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह बदलापुर और सिंगरामऊ क्षेत्रों में चोरी और चोरी का माल खरीदने-बेचने में सक्रिय रहा है।
फरार अभियुक्तों की तलाश जारी
फरार बदमाशों में रिंकू पंडित उर्फ भीम दूबे, निवासी पिलकिछा, थाना खुटहन, शामिल है। उसके खिलाफ खुटहन, मड़ियाहूं और बदलापुर थानों में चोरी, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और अवैध असलहा रखने के सात मुकदमे दर्ज हैं।
दूसरे फरार आरोपी अरुण उर्फ लल्लू उर्फ खलीफा, निवासी बरचौली, थाना आसपुर देवसरा, और हरिश्याम अग्रहरि उर्फ भोला, निवासी कोईरीपुर, थाना चांदा (सुल्तानपुर), के खिलाफ भी हाल ही में थाना सुजानगंज में चोरी व अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के अनुसार, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही शेष अपराधी भी कानून के शिकंजे में होंगे।
मुठभेड़ में शामिल पुलिस अधिकारी
इस ऑपरेशन में शामिल प्रमुख पुलिस अधिकारियों में यजुवेन्द्र कुमार सिंह (थानाध्यक्ष सुजानगंज), दिव्य प्रकाश सिंह (थानाध्यक्ष तेजीबाजार), मनोज कुमार सिंह (प्रभारी एसओजी), तरुण श्रीवास्तव (अपराध टीम प्रभारी), एवं थाना खुटहन की टीम शामिल रही।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge