TRENDING TAGS :
Hapur News: लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
Hapur News: पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
Hapur News
Hapur News :-थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, दस्तावेज, अवैध तमंचा और वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद हुई है।
घटना की जानकारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 30 जून 2025 की रात ब्रजघाट टोल प्लाजा के पास मुनेश कुमार भारती नामक व्यक्ति को सफर के दौरान एक सफेद स्विफ्ट कार में लिफ्ट दी गई थी। कार में पहले से ही चार युवक सवार थे। रास्ते में उन लोगों ने असलहे के बल पर पीड़ित से मारपीट करते हुए 32,000 रुपये नकद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, अन्य दस्तावेज और बैग लूट लिया। आरोपियों ने पीड़ित से एटीएम का पासवर्ड भी हासिल कर खाते से पैसा निकाल लिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पर पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सिंघाल कुमार, विशाल पुत्र अमरेश कुमार, अयान पुत्र नसीम शेख (निवासी आदर्श नगर, नई दिल्ली) और सुमित पुत्र राकेश (निवासी ग्राम कुदेंना चक, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा) के रूप में हुई है।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम, पीड़ित के दस्तावेज, एक अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की है। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि सभी अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अन्य आपराधिक घटनाओं में इनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस की सराहना
एएसपी विनीत भटनागर ने गढ़मुक्तेश्वर पुलिस टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में लिफ्ट के बहाने होने वाली लूटपाट की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!