×

Siddharthnagar News: जोगिया उदयपुर पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर महंगे कैमरा और फ्लैक्स उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस की सक्रियता की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

Intejar Haider
Published on: 25 July 2025 6:33 PM IST
Jogia Udaipur police reveal big reward for theft, four accused arrested
X

जोगिया उदयपुर पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर जिले की जोगिया उदयपुर पुलिस ने एक बड़ी चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से महंगे कैमरा उपकरणों समेत भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी बांसी प्रवीण प्रकाश के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया।

गांव योगमाया बंधा पुलिया के पास हुई गिरफ्तारी

थानाध्यक्ष मीरा चौहान के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र में पंजीकृत मु0अ0सं0-134/2025, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने ग्राम योगमाया बंधा पुलिया के पास से चार अभियुक्तों—शिखर पाण्डेय, प्रदीप कन्नौजिया, अंगद और आकाश चौधरी को गिरफ्तार किया।

बरामद हुए महंगे कैमरे और फ्लैक्स लाइट उपकरण

पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया:

03 डिजिटल कैमरे

03 कैमरा लेंस

03 कैमरा बेल्ट

02 फ्लैक्स बैटरी चार्जर

05 कैमरा बैटरियां

14 फ्लैक्स बैटरी सेल

02 फ्लैक्स लाइट

02 डाटा केबल

01 फ्लैक्स लाइट चार्जर

फर्द गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आरोपियों को भेजा गया जेल

बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) BNS को जोड़ा गया। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

कड़ी मेहनत करने वाली पुलिस टीम को सराहना

इस सफलता के पीछे जिन पुलिसकर्मियों की प्रमुख भूमिका रही, उनमें उप निरीक्षक अवधेश यादव, कांस्टेबल प्रदीप उपाध्याय, भुवाल यादव, वीरेन्द्र यादव और विकास सिंह शामिल रहे। पुलिस की इस मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!