TRENDING TAGS :
Etawah News: उसराहार पुलिस ने छीना-झपटी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूटा गया सामान बरामद
Etawah News: इटावा में छीना-झपटी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में ऊसराहार इलाके में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब उन्होंने छीना-झपटी के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
उसराहार पुलिस ने छीना-झपटी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूटा गया सामान बरामद (Photo- Newstrack)
Etawah News: इटावा। उसराहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने छीना-झपटी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा गया सामान बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार के आदेश पर इटावा में छीना-झपटी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में ऊसराहार इलाके में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब उन्होंने छीना-झपटी के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
यह मामला 5 जुलाई, 2025 का है, जब समथर गांव की एक महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसके गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया है।
पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी। 11 और 12 जुलाई की रात को पुलिस गश्त पर थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि 5 जुलाई को हुई छीना-झपटी की घटना को अंजाम देने वाले कुछ लोग पालन अड्डा सकरावा रोड पर खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में कबूला जुर्म, अन्य घटना का भी खुलासा
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों सुरजीत शाक्य और धनीराम ने बताया कि उन्होंने 21 मार्च, 2025 को फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में भी एक छीना-झपटी की घटना को अंजाम दिया था। उस घटना के दौरान महिला से छीनी गई सोने की लॉकेट को उन्होंने 8100 रुपये में बेच दिया था।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 02 तमंचा, 03 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 पेंडल मंगलसूत्र सोने का, 01 काला धागा, 02 मोती सोने के, 01 चेन पीतल की टूटी हुई, और 01 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge