×

Etawah News: घर में छुपे हथियारों पर पुलिस की छापेमारी, तीन हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Etawah News: इटावा में पुलिस के द्वारा एक घर में छापेमारी के दौरान अवैध हथियार बरामद किए गए। इस मामले में पुलिस के द्वारा तीन अभियुक्तो को भी गिरफ्तार किया गया जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

Ashraf Ansari
Published on: 7 July 2025 5:28 PM IST
Police raid on hidden weapons in house, arrest three historisheeters
X

घर में छुपे हथियारों पर पुलिस की छापेमारी, तीन हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Etawah News: इटावा में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने पर लगातार पुलिस कम कर रही है। ऐसा ही कुछ कछपुरा गांव में देखने को मिला जहां पर पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान एक घर से अवैध हथियार बरामद किए। मामले को लेकर बताया गया कि 06/07.07.2025 की रात्रि को एसओजी/सर्विलांस टीम, थाना इकदिल एवं फ्रैंडस कॉलोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग की जा रही थी ।

पुलिस को मिली थी अपराधिक सूचना

इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम कछपुरा के एक घर में अवैध असलहा रखा हुआ है तथा वो लोग कोई अप्रिय घटना कर सकते है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीमों द्वारा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

अभियुक्तों के पास से ये सामान बरामद

पकडे गये व्यक्तियों की पुलिस टीम द्वारा नाम/पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 02 देशी अधिया बन्दूक 315 बोर, 02 तमंचा 315 बोर, 13 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुये जिसके संबंध मे प्रपत्र मांगे जाने पर दिखाने मे अमर्थ रहे ।

अभियुक्त पहले भी जा चुकी है जेल

पकड़े गए अभियुक्तों के बारे में आपराधिक इतिहास पता किया गया तो पता चला कि शिवम, कुशवाहा विकास कुशवाहा, विशाल कुशवाहा पर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में धारा 147/302/504/307 भादवि0, धारा 3(2)V SC/ST एक्ट के पाया गया और ये अभियुक्त जेल भी जा चुके। पकड़े गए तीनों अभियुक्त ग्राम कछपुरा थाना इकदिल के रहने वाले हैं।

बाइट- बृजेश कुमार श्रीवास्तव (एसएसपी)

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story