Varanasi News: सिगरा पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Varanasi News: चोरी-लूट की रोकथाम अभियान के तहत बड़ी सफलता, आरोपी गाजीपुर का निवासी

Ajit Kumar Pandey
Published on: 29 Jun 2025 9:59 PM IST
Varanasi News
X

Varanasi News (Social Media image)

Varanasi News: पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार जनपद में हो रही चोरी, लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, सिगरा पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। एसीपी चेतगंज ईशान सोनी के नेतृत्व में गठित सिगरा पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर एक अभियुक्त को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान समीर पुत्र अख्तर निवासी बासूचक, थाना रामपुर मांझा, जिला गाजीपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने समीर के पास से एक 9 एमएम की अवैध पिस्टल बरामद की है। यह गिरफ्तारी वाराणसी में अवैध हथियारों के संचालन पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

अभियुक्त समीर के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही पूरी करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया है। इस गिरफ्तारी से शहर में हो रही आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगने की उम्मीद है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक रोहित तिवारी, उपनिरीक्षक अभय गुप्ता, कांस्टेबल बीरेंद्र यादव और कांस्टेबल अखिलेश गिरि जैसे जांबाज पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि शहर में अमन-चैन और सुरक्षा का माहौल बना रहे। यह कार्रवाई शहर में अपराध नियंत्रण के प्रति पुलिस की मुस्तैदी को दर्शाती है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!