TRENDING TAGS :
Chandauli News: अलीनगर पुलिस-आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई, 70 हजार की अवैध शराब के साथ छह तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News: गिरफ्तारी लोको कॉलोनी स्थित रेलवे पुल के पास की गई, जहां चेकिंग के दौरान बिहार ले जाई जा रही शराब का जखीरा मिला। बरामद शराब की अनुमानित कीमत बिहार के बाजार मूल्य के अनुसार करीब 70,000 रुपये आंकी गई है।
अलीनगर पुलिस-आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई (photo; social media )
Chandauli News: जिले में अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के संयुक्त प्रयास रंग ला रहे हैं। अलीनगर थाना पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने लोको कॉलोनी के पास चलाए गए चेकिंग अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने मौके से 41.8 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए छह तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी लोको कॉलोनी स्थित रेलवे पुल के पास की गई, जहां चेकिंग के दौरान बिहार ले जाई जा रही शराब का जखीरा मिला। बरामद शराब की अनुमानित कीमत बिहार के बाजार मूल्य के अनुसार करीब 70,000 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान जय प्रकाश कुमार, गुड्डू कुमार, विरेंद्र कुमार, सुमन कुमार, और गोलू चौधरी (सभी निवासी पटना, बिहार) के रूप में की गई है। इनके कब्जे से मैजिक मोमेंट ब्रांड की 8 बोतलें (750 एमएल), आफ्टर डार्क के 85 टेट्रा पैक (180 एमएल), सिग्नेचर की 14 बोतलें, और मेकिंस 10,000 बीयर के 20 कैन (500 एमएल) बरामद किए गए।
शराब तस्करों पर लगातार शिकंजा
इस संयुक्त अभियान का नेतृत्व अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र और आरपीएफ प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने किया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी. राज के निर्देशन में जिले में शराब तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अभियान और भी सख्ती से जारी रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!