TRENDING TAGS :
Chandauli News: बिहार तस्करी का गढ़ बना चंदौली: भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News:
बिहार तस्करी का गढ़ बना चंदौली (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जिले के डीडीयू रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गई है। यह कार्रवाई रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में अपराध नियंत्रण और अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी। आपको बता दें कि चंदौली में अक्सर शराब तस्कर पकड़े जाते रहते हैं और कई बार बहुत भारी मात्रा में शराब बरामद होती है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज राहुल राज, और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशांत कुमार वर्मा के दिशानिर्देशों के अंतर्गत यह अभियान चलाया जा रहा है। वाराणसी रेलवे के पुलिस उपाधीक्षक कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक अर्जुन कुमार यादव (जीआरपी डीडीयू), प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह (जीआरपी डीडीयू), और आरपीएफ सीआईबी पोस्ट डीडीयू की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
प्लेटफॉर्म पर धरपकड़
24 जून 2025 को सुबह लगभग 4:00 बजे, जीआरपी डीडीयू के उपनिरीक्षक लालधर प्रसाद और उनकी टीम ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1/2 के पूर्वी छोर पर स्थित डी०डी०यू० जंक्शन नेम पट्टिका के पास दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में बैठे देखा। तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।
बरामदगी का विवरण
गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से दो पिट्ठू बैग मिले। एक नीले रंग के बैग में किंगफिशर के 7 और बडवाइजर के 18 कैन (प्रत्येक 500 एमएल) सहित कुल 25 कैन बीयर बरामद हुई। इसके अतिरिक्त, एक काले रंग के बैग से आफ्टर डार्क ब्लू की 3 बोतलें और ऑल सीजन रेयर रिजर्व व्हिस्की की 6 बोतलें (प्रत्येक 375 एमएल) मिलीं। इस प्रकार, कुल 3.375 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब और 12.5 लीटर अवैध बीयर बरामद की गई, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग सात हजार रुपये है।
गिरफ्तार तस्कर और उनका मकसद
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान प्रदुमन कुमार उर्फ छोटू (19 वर्ष), निवासी ग्राम अनिवाय, थाना गढ़हनी, जिला भोजपुर (आरा), बिहार और मोहित कुमार उर्फ महिप (19 वर्ष), निवासी ग्राम असनी, थाना उदवतनगर, जिला भोजपुर (आरा), बिहार के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बिहार में शराबबंदी होने के कारण वे उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर बिहार ले जाते थे और वहां ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे।
कानूनी कार्रवाई और तस्करी पर लगाम
गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद, जीआरपी डीडीयू थाने में अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का मानना है कि इन तस्करों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में बढ़ रही शराब तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
गिरफ्तारी टीम
इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक लालधर प्रसाद (थाना जीआरपी डीडीयू), उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह (आरपीएफ/सीआईबी/डीडीयू), हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह (थाना जीआरपी डीडीयू), हेड कांस्टेबल नागेन्द्र सिंह (आरपीएफ/सीआईबी/डीडीयू), कांस्टेबल विनय प्रताप सिंह (थाना जीआरपी डीडीयू), और कांस्टेबल सुभेष राय (आरपीएफ/सीआईबी/डीडीयू) शामिल थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!