TRENDING TAGS :
Firozabad News: जांच के लिए आरोपितों को ला रही पुलिस पर हमला, प्राथमिकी दर्ज
Firozabad News: राहुल का आरोप है कि जब उसकी बाइक दखिनारा के समीप पुहंची तभी उसके ससुरालीजन दो गाड़ियों में भर कर आए और चिल्ला कर बोले कि इनकी बाइक में टक्कर मार दो और दोनों को जान से मार दो।
जांच के लिए आरोपितों को ला रही पुलिस पर हमला, प्राथमिकी दर्ज (Photo- Newstrack)
Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद। सलहज द्वारा जीजा के विरुद्ध कराए गए मुकदमे में शनिवार को थाना पुलिस फरिहा के गांव दरबारपुर गई। पुलिस आरोपित राहुल और संदीप को लेकर शिकोहाबाद आ रही थी। संदीप और राहुल सिपाही राजीव भाटी के साथ बाइक पर थे, जबकि उप निरीक्षक मनोज कुमार अपनी कार से पीछे आ रहे थे। जब बाइक दखिनारा गांव के समीप पहुंची, तभी एक कार में सवार लोगों ने गाली गलौज करते हुए बाइक में टक्कर मार दिया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर पड़ी। जिसमें सिपाही और उसके छोटे भाई संदीप को गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद उक्त लोगों ने जमकर मारपीट की और जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की।
शनिवार को थाना के उप निरीक्षक मनोज कुमार सिपाही राजीव भाटी के साथ फरिहा के गांव दरबारपुर गए थे। यहां से वह आरोपित संदीप और राहुल को लेकर शिकोहाबाद आ रहे थे। राहुल अपनी बाइक पर अपने छोटे भाई संदीप और सिपाही राजीव भाटी को बैठा कर आ रहा था। जबकि उनके पीछे उप निरीक्षक मनोज कुमार अपनी कार से आ रहे थे।
ससुरालीजन चिल्ला कर बोले कि इनकी बाइक में टक्कर मार दो
राहुल का आरोप है कि जब उसकी बाइक दखिनारा के समीप पुहंची तभी उसके ससुरालीजन दो गाड़ियों में भर कर आए और चिल्ला कर बोले कि इनकी बाइक में टक्कर मार दो और दोनों को जान से मार दो। इसी दौरान कार सवारों ने जान से मारने की नीयत से उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मोटर साईकिल खाई में गिर पड़ी। जिससे उसके भाई संदीप और सिपाही राजीव भाटी के गंभीर चोट आई। इससे उक्त लोगों ने सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न की।
उसने बताया कि हमला करने वालों में संजय, बेदपाल, ममता, अजय यादव निवासी प्रेम नगर, पप्पू और विनेश निवासी सेनी थाना फरिहा, शिवा वर्मा निवासी एटा रोड व छह व्यक्ति अज्ञात हैं। पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोगों ने गाड़ी से उतर कर हम दोनों भाइयों को लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी। जब हम जान बचाने के लिए भागे तो उक्त लोगों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जिसमें वह और उसका भाई बाल-बाल बच गये। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान हमलावर संजय को भीड़ ने मौके पर पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। कुछ देर बाद शिकोहाबाद का फोर्स आ गया और पकड़े गये युवक को भीड़ से बचाया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली जाए। जिन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है उनमें संजय, बेदपाल, ममता, अजय यादव, शिव वर्मा निवासी प्रेम नगर मुस्तफाबाद एवं पप्पू व विनेस निवासीरसेनी फरिहा व छह अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। इसमें से तीन आरोपी संजय उसकी पत्नी ममता और शिवा को जेल भेजा है।
FIR देखने के लिए इस link पर जाएं -
पुलिस सावधान होती तो नहीं होती घटना
शनिवार शाम को हुई घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। अगर पुलिस सर्तकता बरतती तो यह घटना नहीं होती। थाना के उप निरीक्षक मनोज कुमार अपनी प्राइवेट कार से सिपाही राजीव भाटी के साथ फरिहा गए। यहां से उन्होंने दोनों आरोपित राहुल और संदीप को लिया। दारोगा अपनी कार में ही उन्हें लेकर आते, तो हो सकता था यह घटना नहीं घटित होती। लेकिन पुलिस की लापरवाही रही कि दोनों आरोपितों को उनकी बाइक से ही शिकोहाबाद आने की इजाजत दी।
इस दौरान उनके साथ एक सिपाही राजीव भाटी को बैठा दिया। जिस दौरान उक्त दोनों आरोपियों पर उसके ससुरालीजनों ने हमला बोला, उस समय बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोगों ने जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कुछ भी हो सकता था। क्योंकि पुलिस के नाम पर एक सिपाही और दारोगा ही थे। जबकि हमलावर कई थे।
गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं घटित हुई। लेकिन इसमें उप निरीक्षक की लापरवाही स्पष्ट दिखती है। वह चाहते तो दोनों आरोपितों को अपनी कार में ही बैठा कर ला सकते थे। फिर उन्होंने बाइक पर क्यों आने दिया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge