TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: हाथ में असलहा थमाया और ‘खाकी’ ने कर ली 90 हजार की लूट? दो डिप्टी एसपी जांच में जुटे, गोरखपुर का यह मामला चर्चा में
Gorakhpur News: गोरखपुर में युवक से 90 हजार की लूट का मामला सामने आया है। आरोप पुलिसकर्मियों पर है, जिनके मोबाइल बंद हैं और वे मुंबई रवाना हो गए। दो डिप्टी एसपी जांच में जुटे हैं।
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक व्यक्ति से फिल्मी स्टाइल में 90 हजार की लूट पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। व्यक्ति का कहना है कि तीन पुलिस वालों ने लूट को अंजाम दिया। वहीं पुलिस का एक वर्ग कह रहा है कि पुलिस की वर्दी में लूट को अंजाम दिया गया। लेकिन जिन तीन पुलिस वालों पर लूट का संदेह है, उनका मोबाइल स्विच ऑफ है। एसपी सिटी ने पुलिस की भूमिका को लेकर जांच कमेटी बना दी है। सवाल यह है कि लूट को अंजाम देने वाली पुलिस असली थी या नकली।
गोरखपुर के नौसड़ क्षेत्र में पुलिस बनकर युवक से लूट का मामला सामने आया है। आरोप है कि बीते मंगलवार को खुद को क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी बताकर पांच लोगों ने कार में उसे बैठा लिया और फिर जनसेवा केंद्र से 90 हजार रुपये निकलवा लिए।। युवक के हाथ में तमंचा देकर फोटो ले लिया और जेल भेजने की धमकी दे रहे थे। इस मामले में तीन पुलिसकर्मी जांच के दायरे में हैं। उनके मोबाइल बंद हैं। पुलिस अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच कर रही है।
बेलीपार के पिछौरा के रहने वाले रवि शंकर जयपुर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। वह वरासत कराने के लिए भौवापार स्थित अपने ननिहाल आए हैं। मंगलवार की दोपहर वह बाइक से निकले थे। रविशंकर ने पुलिस को बताया कि राजघाट पुल के पास कार से आए एक महिला समेत पांच लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताते हुए रोक लिया और कार में बैठा लिया। हाथ में तमंचा थमाकर फोटो खींचा। धमकाकर जनसेवा केंद्र ले गए और 90 हजार रुपये निकलवाया। बदमाशों ने उसे एकला बंधे पर छोड़ दिया और अगले दिन चार लाख रुपये लेकर लाने का दवाब बनाने लगी। पुलिस बुधवार को पीड़ित के साथ बंधे पर पहुंची लेकिन वहां कोई नहीं आया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।
● आरोपी तीनों पुलिस वाले मुंबई हुए हैं रवाना
जिन पुलिस वालों आरोप है कि वह तीनों बुधवार शाम को जीडी में अंकित कर मुंबई रवाना हुए हैं। उन्होंने लिखा है कि वह एक किशोरी को बरामद करने के लिए जा रहे हैं। अब पुलिस उनके लोकेशन की जांच कर रही है कि उनकी बातों में कितनी सच्चाई है।
दो डिप्टी एसपी करेंगे जांच
अब पुलिस पर सवाल उठने की वजह से दो सीओ की एक कमेटी जांच के लिए गठित कर दी गई है। क्योंकि वारदात के बाद से ही तीन पुलिस वाले मु्ंबई गए हैं और उनका मोबाइल फोन बंद है। उधर, पीड़ित के पुलिस ऑफिस आने पर एक बजे उसके पास एक नंबर से फोन आया था और चार बजे का समय याद दिलाया गया था, उस नंबर की जांच की जा रही है। एसपी सिटी का कहना है कि मामले की जानकारी के बाद दो सीओ को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!