Hapur News: हापुड़ में भीड़ तंत्र की बर्बरता: संदिग्ध युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

Hapur News: पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

Avnish Pal
Published on: 4 Aug 2025 3:33 PM IST
Hapur News: हापुड़ में भीड़ तंत्र की बर्बरता: संदिग्ध युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार
X

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बनखंडा में कुछ युवकों द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लगभग 25-30 लोग एक व्यक्ति को घेरकर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से बुरी तरह पीट रहे हैं। मारपीट के दौरान आरोपियों द्वारा गाली-गलौज और हिंसक व्यवहार करते हुए भी देखा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घायल युवक को भीड़ से छुड़ाया और उसे थाने लाया।बाबूगढ़ थाने में उप-निरीक्षक नीरज कुमार की तहरीर पर 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो के आधार पर एक आरोपी की पहचान ग्राम बनखंडा निवासी उज्ज्वल त्यागी के रूप में हुई है, जबकि अन्य की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

पुलिस की कार्रवाई

सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में ग्राम रसूलपुर निवासी दीपक और रिंकू उर्फ विश्वेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने चेतावनी देतें हुए कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें और कानून अपने हाथ में न लें।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!