Hapur News: चचेरे भाई की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, रुपये के लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद

Hapur News: आपसी रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई की गर्दन पर दांव से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

Avnish Pal
Published on: 11 July 2025 5:17 PM IST
Accused arrested Cousin Brother dispute over rupee transaction Crime News in hindi
X

चचेरे भाई की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, रुपये के लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद (Photo- Newstrack)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां आपसी रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई की गर्दन पर दांव से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दांव भी बरामद कर ली गई है।

घटनाक्रम का पूरा विवरण

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अमित के रूप में हुई है, जो कि जनपद के मोहम्मदपुर खुड़लिया गांव का रहने वाला था। वह अपने चचेरे भाई सौरभ के साथ हापुड़ के औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरी करता था। दोनों युवक गांव शेखपुर खिचरा में एक किराए के मकान में साथ रहते थे। गुरुवार की दोपहर दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी, जिसके बाद उनके बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर कहासुनी हो गई।

विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सौरभ ने घर में रखी तेजधार दांव से अमित की गर्दन पर वार कर दिया। अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद सौरभ उसे लेकर पास के सनराइज अस्पताल गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया।

परिवार में पसरा मातम

घटना की जानकारी जब मृतक के परिजनों को मिली, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। किसी को यह यकीन नहीं हो रहा कि अमित की जान उसी के चचेरे भाई ने ले ली। शोकग्रस्त परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने सौरभ को कठोर सजा देने की मांग की है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। आरोपी सौरभ को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया दांव भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

सीओ पिलखुवा का बयान

इस पूरे मामले में पिलखुवा सर्किल की सीओ अनीता चौहान ने बताया कि, "घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।"

सवालों में भाईचारा और सामाजिक मूल्यों पर चोट

इस वारदात ने न केवल एक जान ली है, बल्कि रिश्तों की बुनियाद पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस चचेरे भाई के साथ अमित ने न केवल काम किया, बल्कि घर और भोजन भी साझा किया, उसी ने उसकी जान ले ली। यह घटना समाज को यह सोचने पर मजबूर करती है कि शराब और आपसी विवाद किस हद तक एक इंसान को अमानवीय बना सकते हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!