TRENDING TAGS :
Hapur News: भैंस दौड़ से इनकार करने पर युवक को पीटा, जानलेवा हमला करने पहुंचे आरोपी, तीन राउंड फायरिंग
Hapur News: तीन युवकों ने पहले पीड़ित को पीटा और फिर उसके चाचा के घर तक पहुंचकर उस पर तीन राउंड फायरिंग कर दी और उसकी हत्या का प्रयास किया।
जानलेवा हमला करने पहुंचे आरोपी, तीन राउंड फायरिंग (photo: social media )
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलौता गांव में भैंस दौड़ में हिस्सा न लेने पर एक युवक के साथ मारपीट कर उस पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि भैंस दौड़ से इनकार करने पर तीन युवकों ने पहले पीड़ित को पीटा और फिर उसके चाचा के घर तक पहुंचकर उस पर तीन राउंड फायरिंग कर दी और उसकी हत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।
ज्ञानवीर ने कराया मुकदमा दर्ज
पीड़ित के चाचा ज्ञानवीर ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 25 जून की रात लगभग आठ बजे गांव के ही विकास ने उसके भतीजे कार्तिक को भैंस दौड़ के लिए भजनपुरा चौराहे पर बुलाया। कार्तिक वहां पहुंचा, लेकिन दौड़ में भाग लेने से मना कर दिया। इससे गुस्साए विकास, सचिन उर्फ चीनू और उनके एक अज्ञात साथी ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।किसी तरह जान बचाकर कार्तिक अपने चाचा के घर पहुंचा, लेकिन आरोपी उसे वहाँ भी नहीं छोडा। रात करीब नौ बजे तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर पीड़ित के घर पहुंचे और उसे फोन कर बाहर बुलाया। जैसे ही कार्तिक बाहर आया, आरोपियों ने उस पर तमंचे से तीन राउंड फायरिंग कर दी।गनीमत रही की गोलियां किसी को नहीं लगीं, लेकिन पूरे गांव में दहशत फैल गई।फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए, जिन्हें देखकर आरोपी भाग निकले। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
जल्द किया जाएगा आरोपियों को गिरफ्तार
इस सबंध में थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि दो नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!